Indian Cricket Team: पिछले कुछ समय से लगातार आईसीसी इवेंट्स में संघर्ष कर रही भारतीय टीम अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है. हालांकि, इस दौरान भारत अपनी बेस्ट टीम नहीं उतार पा रहा है क्योंकि कई स्टार खिलाड़ी चोटिल हैं. पिछले कुछ समय से लगातार यह भी देखने को मिला है कि खिलाड़ियों ने काफी ज्यादा ब्रेक लिए हैं और अब आकाश चोपड़ा ने उस पर ही सवाल उठाए हैं. चोपड़ा का मानना है कि जिसे भी ब्रेक लेना हो वो आईपीएल में ले और फिलहाल कोई भी वनडे मैच मिस मत करे.


चोपड़ा ने कहा, "यदि आप लगातार साथ में क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो फिर आपकी अच्छी तैयारी पर सवाल खड़े होंगे. यदि ऑस्ट्रेलिया को देखें तो उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले थकान की बात कही थी और पूरी टीम नहीं उतारी थी. वे सेमीफाइनल में भी नहीं जा सके थे. आईपीएल तक आपके पास 10 वनडे मैच हैं और भारत की बेस्ट टीम को ये मैच खेलने चाहिए. जो कोई भी फिट है उसे इन मैचों में हिस्सा लेना चाहिए. यदि हम वनडे वर्ल्ड कप के लिए गंभीर हैं तो जहां भी वनडे मैच हो रहे हैं पूरी टीम उतारिए."


इस साल वनडे में अच्छा नहीं रहा है भारत का प्रदर्शन


भारत ने इस साल कम ही वनडे मुकाबले खेले हैं और उनमें भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में उन्हें तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था. इंग्लैंड में खेली गई सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी. बांग्लादेश में चल रही वर्तमान सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से पीछे चल रही है. यदि आखिरी मैच में भी भारत को हार मिली तो इस साल उन्हें दूसरी क्लीन स्वीप झेलनी पड़ेगी.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN Test Series: शमी-जडेजा की जगह भारत सौरभ-नवदीप को टेस्ट टीम में दे सकता है मौका, जानें कैसा रहा करियर