India Take Revenge From Australia In Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया. इस तरह टीम इंडिया ने तकरीबन 15 महीने पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया. तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हरा दिया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया था, लेकिन अब भारतीय टीम ने अहमदाबाद का बदला दुबई में ले लिया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 264 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह भारतीय टीम के सामने 265 रनों का लक्ष्य था. टीम इंडिया ने 4 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. बहरहाल, आज चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम रविवार को भारत के खिलाफ खेलेगी.
पिछले 21 महीनों में ऑस्ट्रेलिया ने दिए 2 बड़े जख्म
दरअसल, पिछले 21 महीनों में ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार भारत का आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सपना तोड़ा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जून 2023 में खेला गया. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों के बड़े अंतर से हराया था. इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया. अब तक भारतीय फैंस के जेहन में वर्ल्ड कप फाइनल की यादें ताजा थीं, लेकिन रोहित ब्रिगेड ने शानदार अंदाज में कंगारूओं से बदला पूरा किया.
बताते चलें कि अब तक इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने सारी टीमों को हराया है. भारत ने अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ किया. इसके बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को ग्रुप-स्टेज में हराया. वही, अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
ये भी पढ़ें-