IND vs AUS 5th Test: टीम इंडिया पर मंडराया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने का खतरा, सिडनी का रिकॉर्ड बन सकता है काल!
IND vs AUS 5th Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा.
Indian Team Test Record At Sydney: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चार टेस्ट खेले जा चुके हैं. अब सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी के सिडनी क्रिकेट गाउंड पर होगा. अब तक टीम इंडिया के लिए सीरीज काफी खराब रही है. चार मुकाबले के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बढ़त बनाए हुए है. अब सिडनी का रिकॉर्ड देखकर टीम इंडिया पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडराने लगा है. तो आइए जानते हैं कि सिडनी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है.
सिडनी में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड
सिडनी में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड काफी खराब रहा है. भारतीय टीम ने सिडनी में पहला टेस्ट मैच 1947 में खेला था. लाला अरमनाथ की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने डॉन ब्रैडमैन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाबला ड्रॉ किया था.
अब तक टीम इंडिया ने सिडनी में कुल 13 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों में उन्हें सिर्फ एक में ही जीत मिली है. इसके अलावा टीम ने पांच मुकाबलों में हार का सामना किया है. बाकी 7 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. यह रिकॉर्ड टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार टीम इंडिया सिडनी टेस्ट में क्या करती है.
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया आगे
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है. सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत हासिल की थी. फिर एडिलेड में खेले पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत अपने नाम की थी. इसके बाद गाबा में सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला गया. गाबा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. बारिश के कारण गाबा टेस्ट का खेल खराब हुआ.
इसके बाद चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया. मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. अब अगर सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल करती है, तो सीरीज मेजबान के नाम पर हो जाएगी. वहीं अगर टीम इंडिया जीत अपने नाम करती है, तो सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर खत्म होगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि सीरीज का नतीजा क्या आता है.
ये भी पढ़ें...
अगर सिडनी टेस्ट हुआ ड्रा और भारत हारा सीरीज, फिर क्या WTC फाइनल में पहुंच पाएगी टीम इंडिया?