15 महीनों में एक, दो नहीं बल्कि 3 ICC ट्रॉफी जीत सकता है भारत, रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया रचेगी इतिहास?
ICC Trophy: इस 15 महीने के सफर में भारतीय टीम के सामने पहली चुनौती आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की होगी, जो 1 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) में खेला जाएगा.
ICC Trophy, Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. पहले चार मैचों में भारत 3-1 से पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुका है और आखिरी मैच में भी टीम बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. इसके बाद भारत के अगले करीब 15 महीनों के शेड्यूल पर नज़र डाली जाए तो टीम काफी व्यस्त रहने वाली है.
इस 15 महीने के सफर में भारतीय टीम के सामने पहली चुनौती आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की होगी, जो 1 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) में खेला जाएगा. 20 टीमों से सुसज्जित इस टूर्नामेंट को 3 भागों में बांटा गया है. पहले ग्रुप स्टेज, उसके बाद सुपर-8 और अंत में नॉकआउट स्टेज से होते हुए लीग को अपना चैंपियन मिलेगा. भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए और कनाडा भी शामिल हैं.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह पुष्टि कर चुके हैं कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ही भारत के कप्तान होंगे. भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगा और 9 जून को टीम का सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. वहीं 12 और 15 जून को टीम क्रमशः यूएसए और कनाडा से भिड़ेगी.
तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहेगा भारत
उसके बाद भारतीय टीम का ध्यान तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने पर होगा। चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी और मार्च महीने में खेली जाएगी, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को मिली है. चूंकि पिछले कुछ समय में भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक संबंध अच्छे नहीं रहे हैं, इसलिए यह देखने योग्य बात होगी कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेलने पाकिस्तान जाएगा या भारतीय टीम के मैचों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा.
इससे पहले भारत 2002 और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुका है और टीम अगले साल भी इसे जीतने में सफल रही तो भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को सबसे ज्यादा बार जीतने वाला देश बन जाएगा. फिलहाल सबकी नज़रें इसी बात पर टिकी होंगी कि भारतीय टीम के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की पाकिस्तान की मेजबानी पर कोई असर पड़ेगा या नहीं.
WTC फाइनल भी अधिक दूर नहीं
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो भारत अभी टेबल में दूसरे स्थान पर बना हुआ है और इस टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच जून 2025 में इंग्लैंड में होगा. टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
आपको बता दें कि भारत अभी तक हुए दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा है, लेकिन भारतीय टीम पहली बार न्यूजीलैंड और दूसरे मौके पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गई थी. भारत लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने के लिए अच्छी स्थिति में दिखाई दे रहा है और अगर इस बार टीम फाइनल में पहुंची तो ट्रॉफी उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.