India Tour of West Indies: भारत में इस समय आईपीएल का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं इस ग्रैंड लीग के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है. अपने इस दौरे पर टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलने हैं. वहीं रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए दो टी20 मुकाबले खेलेगी.


फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज से होगी भिड़ंत
भारतीय टीम को आईपीएल के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ घर में मुकाबला खेलना है. वहीं टीम इंडिया को इसके बाद वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है. इस दौरे पर मेन इन ब्लू को को कैरेबियाई टीम के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलने हैं. क्रिकबज के रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मुकाबला खेलेगी. इन पांच मुकाबलों के आखिरी दो मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाएगा. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बाद यह मुकाबले फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा.


2024 टी20 वर्ल्ड कप की होगी टीम इंडिया की तैयारी
भारतीय टीम के लिए यह दौरा 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी अहम होगा. दरअसल, इस वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप से होना है. ऐसे में 2024 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए यह दौरा काफी महत्वपूर्ण होगा. खास बात यह भी है कि फ्लोरिडा में होने वाले आखिरी दो मुकाबले की मेजबानी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ही करेगा. इसमें अमेरिकी क्रिकेट का कोई लेना देना नहीं है.


आपको बता दें टीम इंडिया अमेरिका में अबतक कुल 6 टी20 मुकाबले खेल चुकी है. इनमें चार मुकाबले में में टीम इंडिया को जीत मिली है. जबकि सिर्फ 1 मैच में टीम इंडिया हारी है. वहीं एक मुकाबला बिना कोई नतीजे के भी खत्म हुआ है.


यह भी पढ़ें:


SRH vs MI: हैदराबाद ने जीता टॉस, रोहित की वापसी, जोफ्रा आर्चर को नहीं मिला मौका, ऐसी है प्लेइंग 11