ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर टेस्ट और वनडे सीरीज में रौंदने के बाद भारतीय टीम का अगला सामना न्यूजीलैंड के साथ है. न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम जैसे ही मैदान पर उतरेगी एक बड़ा किर्तीमान उनके नाम जुड़ जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का यह 1600वां इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होगा.
इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने के मामले में भारत से आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम है. अबतक 1599 मैच खेल चुके भारत दुनिया का तीसरा देश है जिसने सबसे अधिक इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस लिस्ट में सबसे आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिसने कुल 1854 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जबकि इंग्लैंड की टीम 1833 इंटरनेशल मैच खेल चुकी है.
1932 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने सफर की शुरूआत करने वाला भारतीय टीम 533 टेस्ट, 956 वनडे और 110 टी-20 मैच खेल चुकी है. भारतीय टीम को 533 टेस्ट मैचों में से 150 में जीत मिली है जबकि 165 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 217 मैच ड्रॉ हुए और एक मुकाबला टाई पर छूटा.
टेस्ट के अलावा 956 वनडे में भारतीय टीम ने 494 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 413 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही 40 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल पाया जबकि नौ मुकाबले टाई रहे.
आपको बता दें कि भारत दुनिया में सबसे अधिक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने वाला देश भी है.
इसके साथ ही 110 टी-20 मुकाबलों भारत को 69 में जीत और 37 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया और एक मैच टाई पर छूटा.