भारतीय क्रिकेट टीम ने देशवासियों को दी 73वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई
वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने देशवासियों को 73वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. टीम को इस दौरे पर अभी दो टेस्ट मैच खेलना बाकी है.
भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है. भारत की टीम फिलहाल, वेस्टइंडीज का दौरा कर रही है, जहां उसे अभी दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है.
बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव और कोच रवि शास्त्री ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी.
#TeamIndia wishes everyone a very Happy Independence Day
Jai Hind 🇮🇳#IndependenceDay pic.twitter.com/z2Ji00T2l0 — BCCI (@BCCI) August 14, 2019
कोहली ने स्वतंत्रता दिवस को "हमारे देश के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक" बताया जबकि जाधव ने भारतीय प्रशंसकों को मराठी में बधाई दी.
Wishing every Indian a Happy Independence Day. Let's work together towards progress of our country and create the India of our dreams. 🇮🇳 Jai Hind.
— Virat Kohli (@imVkohli) August 15, 2019
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘‘सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. पिछले 72 साल में हमने जो उपलब्धियां हासिल की उन पर गर्व है. चलिए बच्चों के विकास के लिए जल्दी निवेश करते हैं. इससे हमारा देश आगामी पीढ़ियों तक स्वस्थ, धनवान और खुश रहेगा.’’
भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘साथी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. हमारे देश को इस साल काफी चीजों का सामना करना पड़ा है, प्रकृति हमारे अनुकूल नहीं रही लेकिन जिस तरह हम खड़े हुए और अपने वन्यजीवन को बचाया वह प्रेरणादायी है. चलिए अपने जानवरों और समुद्री जीवों को प्यार करते हैं और बचाते हैं. जीवनच्रक काफी नाजुक है.’’Happy Independence Day to all Indians! Proud of what we’ve achieved in the last 72 years. Let us all Invest in Early Childhood Development .. this can keep our nation healthy, wealthy & happy for generations to come. pic.twitter.com/tsY87YLySu
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2019
इनके अलावा ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन, हरभजन सिंह, वीवीएस लक्ष्मण और सुरेश रैना जैसे क्रिकेटरों ने भी शुभकामनाएं दीं.Happy Independence Day to my fellow Indians🇮🇳 Our nation has been through a lot this year,Mother Nature has been rough on us but the way we stood up & protected our wildlife is inspiring. Let’s continue to love & protect our animals & marine life. The circle of life is fragile
— Rohit Sharma (@ImRo45) August 15, 2019
It is always such an honour for me to play for our country. Remembering the freedom fighters who played such a vital role in making sure we live peacefully today. #JaiHind #HappyIndependenceDay 🙏 🇮🇳 pic.twitter.com/OoZDvPc7mS
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 15, 2019
भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा, आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा। वन्देमातरम !! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !! pic.twitter.com/gL7587Sk58
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 15, 2019
Today & every day, let us all take a moment to remember the heroes who have laid down their lives for #India and its people. Proud to be a part of this nation!
सभी को, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ। #JaiHind🇮🇳 #IndependenceDay2019 pic.twitter.com/xYr0wsgFhT — Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) August 14, 2019
On this Independence Day lets salute the sacrifices made by our freedom fighters and soldiers who made us realise the dream of an independent and unified India. HAPPY INDEPENDENCE DAY! pic.twitter.com/zSsrm7NZx9
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 15, 2019