IND vs SL: श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, हेड कोच गौतम गंभीर के साथ यह खिलाड़ी आए नज़र
Indian Team: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. टीम इंडिया के साथ हेड कोच गौतम गंभीर भी दिखाई दिए. भारत-श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला 27 जुलाई को होगा.
![IND vs SL: श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, हेड कोच गौतम गंभीर के साथ यह खिलाड़ी आए नज़र Indian Cricket team With Head coach Gautam Gambhir leaves for Sri Lanka for ODI and T20I series IND vs SL: श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, हेड कोच गौतम गंभीर के साथ यह खिलाड़ी आए नज़र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/22/a378edc1ae0d9e02f01bdb72b0b4b4681721632427697582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Team Leaves For Sri Lanka: भारतीय टीम का अगला असाइनमेंट श्रीलंका का दौरा है. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है. 27 जुलाई से शुरू होने वाले इस दौरे के लिए भारतीय टीम श्रीलंका के लिए रवाना हो गई है. हेड कोच गौतम गंभीर के साथ टीम के कई खिलाड़ी दिखाई दिए. यह गंभीर का टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में पहला असाइनमेंट होगा.
न्यूज़ एजेंसी 'एनआई' ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गौतम गंभीर सहित कई खिलाड़ी श्रीलंका के लिए निकलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में सबसे पहले हेड कोच गौतम गंभीर दिखाई देते हैं. इसके बाद संजू सैमसन और रवि बिश्नोई सहित कई खिलाड़ी बस पर चढ़ते हुए दिखाई दिए.
श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया में दिखेंगे यह बड़े बदलाव
हेड कोच: श्रीलंका दौरे से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में दिखाई देंगे. इससे पहले राहुल द्रविड़ टीम के हेड कोच थे, जिनका 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद कार्यकाल खत्म हो गया था.
टी20 से रिटायर हो चुके हैं रोहित और विराट: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के साथ रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान कर दिया था. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली सिर्फ वनडे सीरीज़ में दिखाई देंगे.
सूर्यकुमार यादव होंगे टी20 के कप्तान: रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव को भारत की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया. इससे पहले हार्दिक पांड्या को कप्तान के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन फिटनेस के खराब रिकॉर्ड के चलते हार्दिक कप्तान नहीं बने. वहीं शुभमन गिल को वनडे और टी20 दोनों सीरीज़ में उपकप्तान बनाया गया.
INDIAN TEAM LEAVING TO SRI LANKA...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 22, 2024
- It's time for Gambhir 🤝 Surya in T20I. 🇮🇳 pic.twitter.com/DDKn5pcuZ4
27 जुलाई से शुरू होंगे भारत-श्रीलंका के मैच
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी. टी20 सीरीज़ का आखिरी मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद 02 अगस्त से वनडे सीरीज़ की शुरुआत होगी. वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच 07 अगस्त को खेला जाएगा.
ये भी पढे़ं...
Paris Olympic 2024: देश के लिए मां का समर्पण... 19 महीने की बेटी को छोड़ पेरिस पहुंचीं दीपिका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)