Watch: दूसरे टी20 में भारत की एकतरफा जीत देख कोहली और गिल काबू नहीं कर सके हंसी, BCCI ने शेयर किया दिलचस्प वीडियो
IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारत ने मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल की.
Virat Kohli and Shubman Gill: भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 में एकतरफा जीत हासिल की. इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.4 ओवर में 6 विकेट रहते हुए जीत अपने नाम कर ली. मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और शिबम दुबे भारत की जीत के हीरो रहे. इंदौर में मिली इस जीत को देख विराट कोहली और शुभमन गिल अपनी हंसी काबू नहीं कर सके.
बीसीसीआई ने आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ मिली दूसरी जीत के बाद कुछ लम्हें दिखाई दिए. वीडियो में सबसे पहले शिवम दुबे का विनिंग शॉट दिखा. इसके बाद कैमरा डगआउट की तरफ गया, जहां विराट कोहली और शुभमन गिल समेत कई भारतीय खिलाड़ी मौजूद थे. सभी खिलाड़ी भारत की एकतरफा जीत देख खुद की हंसी काबू नहीं कर सके. इसके बाद स्टैंड्स में मौजूद दर्शकों का उत्साह नज़र आया. फिर अंत में अफगानी खिलाड़ी शिबम दुबे का बल्ला चेक करते हुए दिखे.
#TeamIndia win the 2nd T20I by 6 wickets, take an unassailable lead of 2-0 in the series.
— BCCI (@BCCI) January 14, 2024
Scorecard - https://t.co/CWSAhSZc45 #INDvAFG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OQ10nOPFs7
यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने मचाया धमाल
मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान टीम 20 ओवर में 172 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए गुलबदीन ने सबसे बड़ी 57 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ा योगदान नहीं दे सका.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 15.4 ओवर में 4 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली. भारत के लिए पहले ओपनिंग पर उतरे यशस्वी जायसवाल और फिर नंबर चार पर उतरे शिबम दुबे ने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं. जायसवाल ने 34 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 68 रन स्कोर किए, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़े. इसके अलावा नंबर चार पर बैटिंग करने वाले शिवम दुबे ने 32 गेंदों में 196.88 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 63* रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले.
ये भी पढे़ं...