Indian Cricket Team ODI Record Since 2014: टीम इंडिया ने वनडे फॉर्मेट में आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीती थी. इसके बाद से टीम कई बार आईसीसी के वनडे टू्र्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन खिताब जीतने में असफल रही. भले ही टीम इंडिया ने पिछले करीब 10 सालों में वनडे टूर्नामेंट की कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन टीम ने सबसे ज्यादा वनडे मैच जरूर अपने नाम किए हैं. तो आइए जानते हैं चौंका देने वाले आंकड़े.
टीम इंडिया ने 2014 से अब तक कुल 215 वनडे मैच खेले हैं. इन मैचों में टीम इंडिया ने 136 में जीत दर्ज की और 67 में हार का सामना किया. इस दौरान टीम के कुल 4 मैच टाई रहे और 8 बेनतीजा रहे. लिस्ट में इंग्लैंड दूसरे पायदान पर है. इंग्लैंड ने इस दौरान 197 मैंच खेल, जिसमें 108 में जीत दर्ज की और 78 में हार का सामना किया. लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया तीसरे, न्यूजीलैंड चौथे और दक्षिण अफ्रीका पांचवें पायदान पर है. 136 जीत के साथ का टीम इंडिया का जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा है.
2014 से वनडे में सबसे ज्यादा जीत
भारत- 215 मैच- 136 जीते और 67 हारे
इंग्लैंड- 197 मैच- 108 जीत और 78 हारे
ऑस्ट्रेलिया- 184 मैच- 108 जीते और 71 हारे
न्यूजीलैंड-183 मैच- 105 जीते और 67 हारे
दक्षिण अफ्रीका- 178 मैच- 103 जीते और 67 हारे.
2014 से फाइनल और सेमीफाइनल में टीम इंडिया (आईसीसी वनडे टूर्नामेंट)
2014 से टीम इंडिया ने कुल चार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. सबसे पहले टीम इंडिया ने 2015 का वनडे वर्ल्ड कप खेला, जिसमें टीम सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई.
फिर टीम इंडिया ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर सकी.
इसके बाद टीम इंडिया ने 2019 वनडे वर्ल्ड खेला. इस टूर्नामेंट भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन चैंपियन नहीं बन सकी.
फिर 2023 में टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप खेला. घरेलू सरजमीं पर खेले गए टूर्नामेंट में टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें...
Jasprit Bumrah: कभी कप्तान नहीं बन पाएंगे जसप्रीत बुमराह? सबसे बड़ी वजह का हो गया खुलासा!