Team India In U19 World Cup: भारतीय टीम अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम लगातार पांचवीं बार अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही. साथ ही आंकड़ें बताते हैं कि अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का दबदबा रहा है. भारतीय टीम अब तक 5 बार अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुकी है.
इन भारतीय कप्तानों ने अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में लहराया है परचम
टीम इंडिया ने पहली बार अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2000 जीता था. उस भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद कैफ थे. इसके बाद भारत ने अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2008 जीता. उस टीम के कप्तान विराट कोहली थी. भारतीय टीम ने तीसरी बार 2012 में अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता. तब टीम इंडिया की कप्तानी उन्मुक्त टंद के हाथों में थी. पृथ्वी शॉ की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2018 जीता. इस तरह भारत ने चौथी बार अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया. फिर भारत ने यश धुल की कप्तानी में अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 जीता. इस तरह भारत ने अब तक अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 बार जीता है.
उदय सहरान की टीम रचेगी इतिहास?
बहरहाल, उदय सहरान की अगुवाई वाली भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका है. साथ ही भारतीय टीम रिकॉर्ड छठी बार अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है. अगर भारतीय टीम अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 जीतने में कामयाब रहती है तो फिर उदय सहारन मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद, पृथ्वी शॉ और यश धुल के बाद यह टूर्नामेंट जीतने वाले छठे कप्तान बन जाएंगे.
टीम इंडिया अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंची
बताते चलें कि भारतीय टीम ने अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीकी टीम को 2 विकेट से शिकस्त दी. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 244 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में भारत ने 48.5 ओवर में 8 विकेट पर 248 रन बनाकर फाइनल में जगह बना ली. इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 फरवरी को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-