नई दिल्ली: जानलेवा कोरोना वायरस के कारण भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मार्च के महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. लगभग चार महीनें क्रिकेट के मैदान से दूर रहने के बाद अब जानकारी मिली है कि जल्द ही गुजरात के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का ट्रेनिंग कैंप लग सकता है. इस कैंप में भारतीय टीम के कुल 27 सदस्य हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि टीम इंडिया का यह कैंप 18 अगस्त से 4 सितंबर के बीच लगेगा.
अंग्रेज़ी वेबसाइट मिरर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रो ने उनसे कहा, "कार्यक्रम स्थल के बारे में आखिरी फैसला लिया जाना बाकी है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम 18 अगस्त से 4 सितंबर तक भारतीय टीम की मेज़बानी करने जा रहा है."
बायो-सिक्योर एनवायरमेंट में रहेंगे भारतीय खिलाड़ी- GCA
मोटेरा में टीम इंडिया के ट्रेनिंग कैंप की पुष्टि गुजरात क्रिकेट असोसिएशन (GCA) के एक अधिकारी ने भी की. अधिकारी ने कहा, "हम 60 लोगों की टीम के यहां आने की उम्मीद कर रहे हैं, जिसमें 26 खिलाड़ी और 18 सदस्यीय सपोर्ट स्टाफ होगा. इसके अलावा सिक्योरिटी टीम, किचन स्टाफ और अन्य सपोर्ट स्टाफ भी यहां आएगा. ये सभी लोग बायो-सिक्योर एनवायरमेंट में रहेंगे."
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है मोटेरा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम 'मोटेरा' इस साल बनकर ही तैयार हुआ है. इस स्टोडियम में एक लाख, दस हजार दर्शक मैच देख सकते हैं. इसके साथ ही यहां कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए आसानी से जैव-सुरक्षित वातावरण बनाया जा सकता है. यह स्टेडियम कई सुविधाओं से लैस है.
ये खिलाड़ी होंगे कैंप का हिस्सा
विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चहर, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर.
यह भी पढ़ें-
ICC ने लॉन्च की वर्ल्ड कप सुपर लीग, जानें कब खेला जाएगा पहला मैच और कौन कौन सी टीमें लेंगी हिस्सा
मोहम्मद आमिर के इंग्लैंड रवाना होने पर इमोशनल हुईं उनकी पत्नी, लिखा है यह नोट