Indian Cricket Teams Reached Ahmedabad: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले के लिए टूर्नामेंट की पहली फाइनलिस्ट और मेज़बान टीम इंडिया अहमदाबाद पहुंच चुकी है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. अब टीम के अहमदाबाद पहुंचते ही होटल के बाहर फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा है.
टीम इंडिया के अहमदाबाद पहुंचने की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है. वीडियो में फैंस का जमावड़ा दिख रहा है और एक ओर से टीम की बस आती हुई नज़र आ रही है. टीम की बस को देख फैंस के अंदर अलग ही उत्साह देखने को मिला. वीडियो में फैंस की बेसब्री साफ ज़ाहिर हो रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने के इरादा लेकर अहमदाबाद पहुंची है.
फैंस 12 बार साल एक बाद एक बार फिर मेन इन ब्लू के हाथ में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी देखने के लिए बेताब हैं. भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. अब फैंस टीम इंडिया को तीसरी बार विश्व चैंपियन बनते हुए ज़रूर देखना चाहेंगे.
सेमीफाइनल में न्यज़ीलैंड को दी शिकस्त
बात दें कि टूर्नामेंट के लीग स्टेज मे अजेय रहने वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हराया था. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. मुकाबले ने में भारत ने पहले बैटिंग कर 50 ओवर में 397/4 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया था. टीम के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा था. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड को भारतीय गेंदबाज़ों ने 48.5 ओवर में 327 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 7 विकेट चटकाए थे. ''
ये भी पढे़ं...