World Cup 2019: इंग्लैंड और वेल्स की धरती पर खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया खिताब के दावेदारों में शामिल है. शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने 11 रन से जीत दर्ज करके अपना विजयी अभियान भी जारी रखा है. लेकिन पिछला मैच इसलिए भी खास था क्योंकि पहली बार टीम इंडिया में जो 11 खिलाड़ी खेल रहे थे, वो 11 अलग-अलग रणजी टीमों का प्रतिनिधित्व करते हैं.


भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका था जब सभी खिलाड़ी अलग अलग रणजी टीमों के लिए खेलने वाले हों. रोहित शर्मा मुंबई के लिए, राहुल कर्नाटक के लिए, विराट कोहली दिल्ली के लिए, शंकर तमिलनाडु के लिए, केदार महाराष्ट्र के लिए, धोनी झारखंडे के लिए रणजी खेलते हैं. वहीं पांड्या बड़ौदा, शमी बंगाल, बुमराह गुजरात, कुलदीप उत्तर प्रदेश और चहल हरियाणा की ओर से रणजी में हिस्सा लेते हैं.

इसके अलावा मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में हैट्रिक ली. मोहम्मद शमी चेतन शर्मा के बाद वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाद हैं. चेतन शर्मा ने 1987 के वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली थी.

बात अगर वर्ल्ड कप की करें तो भारतीय टीम ने अब तक अपना विजयी अभियान जारी रखा है. न्यूजीलैंड के अलावा इंडिया ही ऐसी टीम है जो कि अब तक अपने सभी मुकाबले जीतने में कामयाब हुई है.