Abhishek Sharma Delhi Airport: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी हो गई. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करके दावा किया है कि एयरलाइन के स्टाफ ने गलत व्यवहार किया है. अभिषेक छुट्टी मनाने के लिए जाने वाले थे. लेकिन एयरपोर्ट पर हुई दिक्कत के बाद उनकी फ्लाइट छूट गई. इसके साथ ही उनकी कोई मदद भी नहीं की गई. अभिषेक को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए चुना गया है. वे भारत-इंग्लैंड सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे.


अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर सोमवार सुबह स्टोरी शेयर की. उन्होंने लिखा, ''दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के साथ मेरा बहुत ही खराब अनुभव रहा. स्टाफ का व्यवहार बर्दाश्त करने जैसा नहीं था. मैं सही काउंटर पर टाइम पर पहुंच गया था. लेकिन उन्होंने मुझे अनावश्यक रूप से दूसरे काउंटर पर भेज दिया. इसके बाद मुझे बताया गया कि चेक-इन बंद हो गया है. इसकी वजह से मेरी फ्लाइट छूट गई. मेरे पास सिर्फ एक दिन की छुट्टी थी. जो कि अब बर्बाद हो गई है.'' 


अभिषेक जल्द ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. वे भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा हैं. अभिषेक विस्फोटक बैटर हैं और कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे इंग्लैंड सीरीज से पहले छुट्टी बिताना चाहते थे. लेकिन फ्लाइट छूटने की वजह से ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत भी की.


बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. चौथा टी20 31 जनवरी को पुणे में आयोजित होगा. वहीं आखिरी मैच 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा.




यह भी पढ़ें : IPL 2025: अब आईपीएल प्लेयर्स की खैर नहीं, मैदान में हुई फाइट तो मिलेगी कड़ी सजा