एक्सप्लोरर
Advertisement
अंबाती रायुडू ने बदला संन्यास का फैसला, फिर से चयन के लिए होंगे उपलब्ध
टीम इंडिया के 33 वर्षीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को मेल करके ये बताया है कि वो अब फिर से चयन के लिए उपलब्ध हैं.
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ अंबाती रायुडू ने अपने संन्यास से यूटर्न लेते हुए एक बार फिर से वापसी का फैसला किया है. 33 वर्षीय रायुडू ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को मेल करके ये बताया है कि वो अब फिर से चयन के लिए उपलब्ध हैं. वापसी के ऐलान के साथ ही रायुडू ने चेन्नई सुपर किंग्स, वीवीएस लक्ष्मण और नोएल डेविड का भी धन्यवाद किया.
रायुडू ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को मेल करके लिखा, ''मैंने भावुक होकर यह फैसला लिया था और अब मैं चयन के लिए उपलब्ध है. मैं आपकी जानकारी में लाना चाहता हूं कि मैं रिटायरमेंट के फैसले को बदलकर खेलना चाहता हूं. मैं इस आवसर पर चेन्नई सुपर किंग्स, वीवीएस लक्ष्मण और नोएल डेविड का धन्यवाद देना चाहता हूं जो मुश्किल वक्त में समर्थन में रहे और मुझे यह अहसास कराया कि मुझमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है.''
इसके रायुडू ने कहा कि उनका ध्यान अब हैदराबाद की टीम के साथ एक शानदार सीज़न पर है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो अब अपनी पूरी क्षमता के साथ टीम की मदद करना चाहते हैं.
रायुडू ने ये भी साफ कर दिया कि 10 सितंबर से हैदराबाद के लिए उपलब्ध रहेंगे. खुद हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है.
आपको बता दें कि अंबाती रायुडू को जब विश्वकप 2019 की टीम में नहीं चुना गया था तो उन्होंने इस फैसले से आहत होकर आहत होकर रायुडू ने सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. लेकिन अब एक बार फिर से अंबाती रायुडू मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion