टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ अंबाती रायुडू ने अपने संन्यास से यूटर्न लेते हुए एक बार फिर से वापसी का फैसला किया है. 33 वर्षीय रायुडू ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को मेल करके ये बताया है कि वो अब फिर से चयन के लिए उपलब्ध हैं. वापसी के ऐलान के साथ ही रायुडू ने चेन्नई सुपर किंग्स, वीवीएस लक्ष्मण और नोएल डेविड का भी धन्यवाद किया.


रायुडू ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को मेल करके लिखा, ''मैंने भावुक होकर यह फैसला लिया था और अब मैं चयन के लिए उपलब्ध है. मैं आपकी जानकारी में लाना चाहता हूं कि मैं रिटायरमेंट के फैसले को बदलकर खेलना चाहता हूं. मैं इस आवसर पर चेन्नई सुपर किंग्स, वीवीएस लक्ष्मण और नोएल डेविड का धन्यवाद देना चाहता हूं जो मुश्किल वक्त में समर्थन में रहे और मुझे यह अहसास कराया कि मुझमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है.''

इसके रायुडू ने कहा कि उनका ध्यान अब हैदराबाद की टीम के साथ एक शानदार सीज़न पर है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो अब अपनी पूरी क्षमता के साथ टीम की मदद करना चाहते हैं.

रायुडू ने ये भी साफ कर दिया कि 10 सितंबर से हैदराबाद के लिए उपलब्ध रहेंगे. खुद हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है.

आपको बता दें कि अंबाती रायुडू को जब विश्वकप 2019 की टीम में नहीं चुना गया था तो उन्होंने इस फैसले से आहत होकर आहत होकर रायुडू ने सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. लेकिन अब एक बार फिर से अंबाती रायुडू मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं.