Amit Mishra Sexual Assault Case: भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा का एक इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है. इसी इंटरव्यू में उन्होंने साल 2015 में बेंगलुरु में हुई घटना का खुलासा किया. बता दें कि मिश्रा पर उस समय एक महिला के साथ यौन और शारीरिक उत्पीड़न और गाली-गलौज करने के आरोप लगे थे. हालांकि मिश्रा को 3 घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया था, लेकिन उनका नाम मीडिया में काफी चर्चाओं में रहा था. अब भारत के इस लेग स्पिन गेंदबाज ने उस पूरे मामले का चिट्ठा खोल कर रख दिया है.


क्या था मामला?


साल 2015 में अमित मिश्रा पर उनकी एक महिला दोस्त ने उनके ऊपर शारीरिक और यौन उत्पीड़न के अलावा गाली-गलौज करने के आरोप भी लगाए थे. उस महिला ने आरोप लगाए कि होटल के कमरे में भारतीय क्रिकेटर ने उसके साथ बदसलूकी करने की कोशिश की है. अब मिश्रा ने इस पूरे मामले पर जानिए क्या बयान दिया है.


मुझे परेशान किया गया


अमित मिश्रा ने कहा, "मैं उस लड़की को 2 साल से जानता था और वो मेरी दोस्त थी. वो बेंगलुरु की ही निवासी थी, लेकिन उसे गलत लोगों के साथ देखकर मैंने उससे बातचीत बंद कर दी थी. मुझे बार-बार फोन करके परेशान किया जा रहा था. मैं अपने दोस्त के साथ डिनर करके होटल में वापस लौटा तो पता चला कि वो लड़की बिना मेरी इजाजत मेरे कमरे में घुसी हुई है."


मिश्रा बताते हैं कि उस लड़की को अपने कमरे में देख वो हक्का-बक्का रह गए थे. उन्होंने आगे कहा, "मैंने सबसे पहला काम मैनेजर को फोन लगाने का किया. मैंने उस दिन मैनेजर को कॉल ना किया होता तो मेरा फंसना तय था. मैनेजर से कहा कि सीसीटीवी कैमरा बंद नहीं करना है. मैनेजर आया तब उसको कमरे से बाहर किया गया था.


लड़की ने जानबूझकर फंसाने की कोशिश की


भारतीय क्रिकेटर ने यह भी बताया कि वो लड़की बिना चाबी के उनके होटल के कमरे में कैसे घुसी थी. उन्होंने बताया, "वो लड़की शायद उस होटल में मेंबर रही होगी और शायद कुछ नए लोग भी होटल में काम करने आए थे. उसने लेडी प्रॉब्लम का हवाला दिया और बताया कि मेरे पति नीचे रह गए हैं, ऐसा कहकर उसने एक कर्मचारी से कमरे का दरवाजा खुलवाया था."


यह भी पढ़ें:


भारतीय खिलाड़ी ने किया एज फ्रॉड, उम्र में किया था इतने साल का घपला; खुद स्वीकारी बात