Axar Patel and Meha blessed with a baby: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल ने बड़ी खुशखबरी दी है. अक्षर की वाइफ मेहा ने बच्चे को जन्म दिया है. अक्षर ने मंगलवार शाम इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके फैंस को यह जानकारी दी. मेहा ने 19 दिसंबर को बेटे को जन्म दिया है. दिलचस्प बात यह है कि अक्षर और मेहा ने बेटे का नाम भी रख लिया है. अक्षर ने बेटे को टीम इंडिया की जर्सी भी पहना दी है.


दरअसल अक्षर पटेल ने मंगलवार शाम इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए अपने बेटे की फोटो शेयर की है. लेकिन उन्होंने चेहरा नहीं दिखाया. अक्षर ने कैप्शन में लिखा, ''वह अभी भी पैर से ऑफ साइड का पता लगा रहा है. लेकिन हम उसे टीम इंडिया की जर्सी के साथ आप सभी से परिचित कराने का इंतजार नहीं कर सकते. भारत के सबसे छोटे, फिर भी सबसे बड़े प्रशंसक और हमारे दिल के टुकड़े हक्श पटेल का स्वागत है.''


अक्षर और मेहा ने बेटे का क्या रखा है नाम -


अक्षर और मेहा ने जनवरी 2023 में शादी की थी. इन दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही थी. अक्षर और मेहा ने वडोदरा में शादी की थी. इन दोनों ने 2022 में सगाई की थी. अब मेहा ने बेटे को जन्म दिया है. अक्षर और मेहा ने बेटे का नाम हक्श पटेल रखा है. अक्षर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बात का जिक्र भी किया है. 


अक्षर का टीम इंडिया के लिए ऐसा रहा है रिकॉर्ड -


अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. अक्षर भारत के लिए 60 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 568 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 64 विकेट भी झटके हैं. अक्षर 14 टेस्ट मैचों में 646 रन बनाए हैं. इस दौरान 55 विकेट लिए हैं. वे टी20 इंटरनेशनल में भी कमाल दिखा चुके हैं. अक्षर ने इस फॉर्मेट में 66 मैच खेलते हुए 498 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 65 विकेट भी लिए हैं.


 



यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025 Schedule: दुबई में होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए क्यों चुने गए दो वेन्यू