Hardik Pandya Vadodara Road Show: भारत ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर इतिहास रचा था. टीम इंडिया के अधिकांश खिलाड़ी अब तक अपने-अपने घर वापस लौट चुके थे, लेकिन हार्दिक पांड्या अब अपने शहर वड़ोदरा वापस लौटे हैं. जिस तरह टीम इंडिया ने मरीन ड्राइव पर एक ओपन बस में बैठकर रोड शो किया था, उसी तरह हार्दिक ने वड़ोदरा में ओपन बस में सवार होकर हजारों फैंस का अभिवादन स्वीकार किया.


बताया गया था कि हार्दिक पांड्या का यह रोड शो मांडवी से शुरू होकर लहरीपुरा, सूरसागर और डांडिया बाजार से होकर नवलखी कंपाउंड पर जाकर समाप्त होगा. हार्दिक टीम इंडिया की वर्ल्ड कप विनिंग जर्सी में दिखे, वहीं उनकी बस पर 'वड़ोदरा का गौरव' लिखा हुआ था. वहीं जैसे ही भारतीय क्रिकेटर ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. सड़कों पर हजारों में भीड़ इकट्ठा थी और कई सारे लोग हाथ में तिरंगा झण्डा लहराते दिखे. हार्दिक का रोड शो 5 बजे शुरू होना था, लेकिन हार्दिक तकरीबन शाम 6 बजे बस में सवार हुए.


इस रोड शो के दौरान 'वंदे मातरम' भी बजाया गया. सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा गया क्योंकि बस के चारों ओर पुलिस के जवाब तैनात रहे. हार्दिक की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में वड़ोदरा के लोग अपने-अपने फोन में उनकी तस्वीर खींचते नजर आए.


कुछ देर बाद कृणाल पांड्या ने भी किया ज्वाइन


काफी देर तक हार्दिक पांड्या ही ओपन बस में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते दिखे. लेकिन कुछ देर बाद उनके भाई कृणाल पांड्या भी बस में नजर आए. कृणाल काली टी-शर्ट और काली पैंट के गेट-अप में नजर आए. इस रोड शो की सबसे मजेदार बात यह रही कि जैसे टीम इंडिया के रोड शो के दौरान एक फैन पेड़ पर चढ़ा हुआ था, वैसे ही इस बार भी एक व्यक्ति पेड़ पर चढ़ कर हार्दिक की तस्वीर खींचता दिखा.




यह भी पढ़ें:


रिंकू सिंह को लेकर टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच की बड़ी भविष्यवाणी, बोले - जब पहली बार नेट्स में देखा तो...