Jasprit Bumrah Men's Player of the Month: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक खास खिताब मिला है. आईसीसी ने बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड के लिए चुना है. बुमराह को यह खिताब दिसंबर 2024 के लिए दिया जाएगा. आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इसकी जानकारी शेयर की. बुमराह ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर घातक गेंदबाजी की थी. बुमराह को भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. बुमराह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर रहे थे. उन्होंने 5 मैचों में 32 विकेट झटके थे. बुमराह ने कुल 151.2 ओवर फेंके थे. इस दौरान 13.06 का औसत रहा था. बुमराह सबसे अच्छे औसत के मामले में भी टॉप पर रहे थे. बुमराह ने सीरीज में 3 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा भी किया था.
कमिंस-पीटरसन को पीछे छोड़कर बुमराह ने जीता खिताब -
ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज कमिंस सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे. उन्होंने 5 मैचों में 25 विकेट लिए थे. कमिंस 'प्लेयर ऑफ द मंथ' खिताब की दौड़ में शामिल थे. लेकिन बुमराह ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. इसके साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज डेन पीटरसन का भी नोमिनेशन हुआ था. लेकिन बुमराह ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया.
बुमराह का अब तक ऐसा रहा है करियर -
बुमराह भारत के लिए अभी तक 45 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 205 विकेट झटके हैं. बुमराह का एक मैच में 86 रन देकर 9 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. बुमराह करियर के दौरान 13 पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. वे भारत के लिए अभी तक 89 वनडे मैच खेल चुके हैं. बुमराह ने वनडे में 149 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें : Kohli Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलेंगे कोहली और ऋषभ पंत? DDCA ने लिस्ट में किया शामिल