Khaleel Ahmed on MS Dhoni connection: खलील अहमद ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार गेंदबाजी कर सभी को प्रभावित किया था. इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया था. हालांकि वे मुख्य टीम का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया और फिर श्रीलंका सीरीज़ में जगह मिली. अब खलील ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने रिश्तों को लेकर बड़ा खुलासा किया है.


2018 में खलील ने किया था अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू
खलील अहमद ने 2018 के एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. खलील ने न्यूजीलैंड समेत कई अंतरराष्ट्रीय दौरे किए. वहां धोनी द्वारा उन्हें दिए गए फूलों की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं. इस घटना को याद करते हुए खलील ने बताया कि वह पल उनके लिए कितना खास था और धोनी का उनके जीवन पर कितना गहरा प्रभाव था.


एमएस धोनी के साथ क्या है खलील अहमद रिश्ता
आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए खलील अहमद ने कहा- "न्यूजीलैंड में माही भाई के फैंस ने उन्हें फूल दिए और माही भाई ने वो फूल मुझे दिए. कुछ फैंस ने हमारी तस्वीर ली, जो मेरे लिए बेहद यादगार पल था. माही भाई मेरे दोस्त या बड़े भाई नहीं हैं, वो मेरे गुरु हैं."


खलील अहमद ने आगे कहा- "बचपन से ही मेरी इच्छा थी कि मैं भारत के लिए पहला ओवर फेंकूं. मैंने जहीर खान को ऐसा करते देखा था और हमेशा इसका सपना देखा था. एशिया कप में माही भाई ने मुझे पहला ओवर फेंकने के लिए कहा. मैंने उस पल को जाने नहीं दिया और इतनी तेजी से भागा कि वह अपना मन नहीं बदल सके."


यह भी पढ़ें:
Virat Kohli ICC Awards: 3 बार वनडे और 2 बार टेस्ट में जीता 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर', विराट के पास ICC के कई अवॉर्ड