WPL Cricketer Marriage: महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स के लिए खेलने वाली खिलाड़ी लक्ष्मी यादव ने शादी रचा ली है। यूपी वॉरियर्स के ऑफिशियल 'X' अकाउंट पर लक्ष्मी यादव की शादी की तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं. इस पोस्ट के साथ यूपी वॉरियर्स की पूरी टीम ने लक्ष्मी यादव को शादी के खास उपलक्ष्य में बधाई भी दी है. लक्ष्मी लाल रंग के लहंगे में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लग रहीं और कमेन्ट सेक्शन में लोग उन्हें जीवन में आए इस खास मौके पर शुभकामनाएं भेज रहे हैं.


लक्ष्मी एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो इंडिया ए विमेन टीम के लिए भी खेल चुकी हैं. याद दिला दें कि उन्हें यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग के सबसे पहले ऑक्शन में 10 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन अब तक उन्होंने टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है. यूपी वॉरियर्स के पास एलिसा हीली के रूप में एक विश्व स्तरीय विकेटकीपर बल्लेबाज है और वो टीम की कप्तान भी हैं. इसलिए उनके होने से लक्ष्मी को अभी तक WPL में अपना डेब्यू मैच खेलने का अवसर नहीं मिला है.


26 वर्षीय लक्ष्मी यादव एक बेहतरीन विकेटकीपर होने के अलावा जबरदस्त बल्लेबाजी भी करती हैं. उन्होंने सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफी में 6 मैच खेलते हुए 156 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा था. उन्होंने उस टूर्नामेंट में 106.84 के स्ट्राइक रेट और 31 से अधिक की औसत से रन बनाए थे. उन्होंने साबित किया कि वो तेज रफ्तार से लगातार बड़ी पारियां खेलने का सामर्थ्य रखती हैं. उन्होंने एक इंटर ज़ोन टी20 ट्रॉफी में 3 मैचों में 48 रन बनाए थे, जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 46 रन का रहा था. लक्ष्मी एक बेहद साधारण परिवार से आती हैं और उनके पिता एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. उन्होंने संजय नागर के अंडर ट्रेनिंग की और दिल्ली की अंडर-23 टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं.


यह भी पढ़ें:


RCB VS GT: मोहम्मद सिराज की घातक यॉर्कर ने उड़ा दी गिल्लियां, देखते रह गए शाहरुख खान