Mayank Agarwal: भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल के घर एक नन्हा मेहमान आया है. मयंक की पत्नी आशिता सूद ने एक बेटे को जन्म दिया है और अब मयंक ने पत्नी तथा बेटे के साथ पहली फोटो शेयर की है. आपको बता दें कि मयंक 08 दिसंबर को ही पिता बने हैं, लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी अब अपने चाहने वालों को दी है. बेटे के जन्म की जानकारी देने के साथ ही मयंक ने उसके नाम का भी खुलासा कर दिया है. 


मयंक ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आभार से भरे हुए दिल के साथ हम आयांश का परिचय कराते हैं. प्रकाश की पहली किरण, हमारा एक हिस्सा और भगवान का दिया हुआ उपहार."


मयंक और आशिता ने लगभग सात साल रिश्ते में रहने के बाद अप्रैल 2018 में शादी की थी. आशिता के पिता कर्नाटक के डॉयरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) हैं. खुद आशिता के पास कानून में मास्टर्स की डिग्री है और वह पेशे से वकील भी हैं. इसके अलावा वह लाइफस्टाइल ब्लॉगिंग भी करती हैं. सोशल मीडिया पर आशिता काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें लगभग 90 हजार लोग फॉलो करते हैं.


घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं मयंक


31 साल के मयंक ने मार्च 2022 के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. वह पिछले कुछ सालों से भारत के लिए केवल टेस्ट मुकाबले ही खेलते हैं, लेकिन आगामी बांग्लादेश दौरे के लिए उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. उन्होंने हाल ही में कर्नाटक के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया था, लेकिन नौ पारियों में केवल तीन अर्धशतक ही लगा सके थे. मयंक के लिए फिलहाल भारतीय टीम में वापसी करना बड़ी चुनौती होगी क्योंकि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी के बावजदू टीम में पर्याप्त ओपनर बल्लेबाज मौजूद हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले पंजाब किंग्स ने भी उन्हें कप्तानी से हटाने के साथ ही रिलीज भी कर दिया है. 






यह भी पढ़ें:


Virat Kohli and Anushka Sharma: शादी की पांचवीं सालगिरह पर कोहली ने वाइफ अनुष्का के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, लिखा स्पेशल मैसेज