Mayank Agarwal Health Update: मंगलवार को भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल अगरतला से दिल्ली जा रहे थे. लेकिन फ्लाइट में जहरीला पदार्थ पीने से अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद मयंक अग्रवाल को अगरतला के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया. जहां आईसीयू में मयंक अग्रवाल का इलाज किया गया. दरअसल, मयंक अग्रवाल के साथ ये कैसे हुआ? क्या यह कोई सोची-समझी रणनीति का हिस्सा था? फिलहाल, इस पर जांच जारी है. लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है.
मयंक अग्रवाल ने पोस्ट में क्या लिखा?
मयंक अग्रवाल ने एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में क्रिकेटर ने बताया कि वह खतरे से बाहर हैं. मयंक अग्रवाल ने हॉस्पिटल का फोटो शेयर किया है. इस फोटो कैप्शन में उन्होंने लिखा है- मैं पहले से लगातार बेहतर हो रहा हूं, जल्द वापसी करूंगा. आप सब लोगों का प्राथनाओं के लिए शुक्रिया. मुझे सब लोगों का प्यार और सपोर्ट मिला... बहरहाल, सोशल मीडिया पर मयंक अग्रवाल का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने क्या कहा?
वहीं, इस बीच कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) रणजी टीम मैनेजर रमेश का बयान आया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मयंक अग्रवाल का बयान दर्ज कर लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मयंक अग्रवाल अब खतरे से बाहर हैं और पुलिस उनका बयान दर्ज कर रही है. हालांकि, अब तक पूरे मसले पर हमें विस्तार से जानकारी नहीं मिली है. आज मयंक अग्रवाल बैंगलोर आएंगे. त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन (टीसीए) के कार्यकारी सचिव बासुदेब चक्रवर्ती ने पहले कहा था कि उड़ान के दौरान मयंक ने एक बोतल से शराब पी ली. लिहाजा, इस क्रिकेटर की तबीयत खराब हो गई.
ये भी पढ़ें-