Indian Cricketer Munaf Patel: भारत के पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चाओं में आ गए हैं. उन्होंने एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने ईरान के एक कैनो (नाविक) एथलीट के नाम का उच्चारण पूछा है. दरअसल इस ईरानी एथलीट का नाम अंग्रेजी में 'Ali Aghamirzaeijenaghard' है. ऐसे जटिल नाम को देख किसी का भी सिर चकरा जाएगा.


मुनाफ पटेल ने अपने पोस्ट के कैप्शन के माध्यम से लोगों से मदद मांगी है कि वो इस एथलीट के नाम का उच्चारण उन्हें भेजें. कमेन्ट सेक्शन में काफी लोगों ने उनकी मदद करने की कोशिश की है, लेकिन लोग अजीब, मजेदार और अलग-अलग नाम लेते नजर आए हैं. कोई उन्हें सिर्फ अली कह रहा है तो किसी ने इस ईरानी एथलीट के नाम का पूरा संधि विच्छेद ही कर डाला है.


लोगों का भी चकराया सिर


किसी ने उन्हें 'अली आगा मिर्जा इजे नाघार्ड' कहा है तो कोई 'अली आगा मीर जई जेनागर्द' कहकर उन्हें पुकार रहा है. कमेन्ट सेक्शन को देख पता चल रहा है कि मुनाफ पटेल की तरह लोगों का सिर भी चकरा गया है. एक नाम यह भी सामने आया 'अली आगा़ मीर ज़ेइ जेनाग्राद' लेकिन इनमें से सही कौन सा है, ये तो ईरान का यह एथलीट और उसके देशवासी ही जानें.




2018 में रिटायर हुए थे मुनाफ पटेल


मुनाफ पटेल ने भारत के लिए कोई पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच मार्च 2006 में खेला था. पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ उस टेस्ट मैच की पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर भारत की 9 विकेट से जीत में अहम योगदान दिया था. वो 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के सदस्य भी रह चुके हैं. मुनाफ पटेल ने अपने 13 टेस्ट मैचों के करियर में 35 विकेट, 70 वनडे मैचों में 86 विकेट और इसके अलावा उन्होंने टी20 मैचों में भी 4 विकेट लिए हैं. पटेल ने नवंबर 2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया था.


यह भी पढ़ें:


Virat Kohli: नाम विराट कोहली, रोल नंबर-18 और क्लास... बिहार के फैन ने कर दी हद पार; मार्कशीट वायरल