(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारतीय क्रिकेटर ने कार में किया रेप? ऑस्ट्रेलियाई महिला ने रोते हुए लगाया संगीन आरोप
भारतीय मूल के क्रिकेटर पर ऑस्ट्रेलिया में एक महिला के साथ रेप के संगीन आरोप चल रहे हैं. जानिए क्या है यह पूरा मामला.
भारतीय मूल के क्रिकेटर निखिल चौधरी कई साल से ऑस्ट्रेलिया में डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन वो अब रेप के आरोपों में बुरे फंस चुके हैं. बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलने वाले निखिल ने बलात्कार के आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है. पीड़ित महिला के दोस्तों ने टाउन्स विले की जिला अदालत में बताया कि उन्होंने अपनी दोस्त को रोते हुए और यह कहते हुए देखा कि उसके साथ बलात्कार हुआ है. निखिल पर आरोप लगे थे कि उन्होंने मई 2021 में फ्लाइंडर्स स्ट्रीट स्टेशन पर नाइट आउट करते हुए अपनी कार में एक महिला के साथ बलात्कार किया था. निखिल ने इस मामले में खुद को दोषी नहीं बताया है, इसलिए अब जिला अदालत में उनके मुकदमा चल रहा है.
बताया जा रहा है कि निखिल की इस महिला से मुलाकात टाउन्स विले में स्थित एक नाइट क्लब में हुई थी, जहां उन्होंने डांस और किस भी किया. अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया है कि निखिल चौधरी ने महिला के साथ फ्लाइंडर्स स्ट्रीट पर अपनी कार में बलात्कार किया. इसके बाद महिला घायल स्थिति में थी और खून बह रहा था. वहीं निखिल का बचाव पक्ष इस बात पर अड़ा हुआ है कि क्या डिजिटल प्रवेश हुआ था और क्या महिला ने यौन क्रिया के लिए सहमति दी थी.
महिला के दोस्तों ने मंगलवार को अदालत के सामने बयान दिया कि जब उन्होंने शिकायतकर्ता और निखिल चौधरी को रात के करीब 3 बजे उसकी कार की तरफ जाते देखा तो वो चिंतित हो गए थे. एक दोस्त ने यह भी देखने का दावा किया कि जब उसने पीड़ित महिला को कार से बाहर निकलते देखा तो वह रो रही थी. उसने बताया कि उसके साथ बलात्कार हुआ है. उन्होंने तुरंत उसे पुलिस के पास जाने की सलाह दी.
पीड़िता की मां का बयान
पीड़ित महिला कि मां ने कहा कि 23 मई की सुबह उनकी बेटी का कॉल आया तब वो रो रही थी और बताया कि उसके साथ बलात्कार हुआ है, पुलिस के साथ है और उसे अस्पताल जाना है. मां ने बताया, "उसने एक लड़के से मुलाकात के बारे में बताया और कुछ देर बाद उसके साथ कार में चली गई. वो उसके पीछे पड़ा हुआ था." मां ने पूछा, "क्या उसने तुम्हें छूने की कोशिश नहीं की." पीड़िता ने कहा, "हां, उसने की थी." फोरेंसिक नर्स निकोल एटकिन का कहना है कि उनके बीच किस दोनों की सहमति से हुआ था, लेकिन आगे जो भी हुआ उसमें महिला की सहमति नहीं थी.
बचाव पक्ष की दलील
बचाव पक्ष की वकील क्लेयर ग्रांट ने बताया है कि उनके क्लाइंट के अनुसार शिकायतकर्ता उसके साथ घर जाना चाहती थी. वहीं पीड़िता ने बताया, "मैं अपने दोस्त के बिना घर नहीं जाना चाहती थी." वहीं सोमवार को हुई सुनवाई में अभियोक्ता शेनन सदरलैंड ने कहा कि निखिल चौधरी ने 20 वर्षीय महिला का फायदा उठाया है. शिकायतकर्ता के अनुसार निखिल द्वारा कोई शारीरिक संबंध ना बनाने के दावे को झूठा ठहराया है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: 'अजीब' इम्पैक्ट प्लेयर रूल, BCCI के अनोखे नियम पर उठने लगे सवाल