भारतीय क्रिकेट टीम की युवा और उभरती हुई खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के कारण चर्चा का विषय बन गई हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट करते हुए एक तस्वीर साझा की, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा समेत भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. इस तस्वीर में BJP के कुल 11 मंत्री हैं, जिन्हें आईपीएल फ्रैंचाइज़ी गुजरात टाइटंस की तरह वसूली टाइटंस नाम दिया गया है. जैसे ही सोशल मीडिया पर इस पोस्ट ने तूल पकड़ना शुरू किया, वैसे ही पूजा वस्त्राकर ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था.
चाहे पूजा वस्त्राकर ने पोस्ट को डिलीट कर दिया हो, लेकिन लोगों द्वारा लिए गए स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किए जा रहे हैं. पूजा द्वारा साझा की इस पोस्ट से जुड़ी एक गौर करने वाली बात ये है कि इसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अदालत में दिए गए बयान के ठीक एक दिन बाद शेयर किया गया है. केजरीवाल ने अपने बयान में कहा था कि भाजपा ने केंद्रीय एजेंसियों की जांच से बचने के लिए इलेक्टोराल बॉन्ड के रूप में एक 'वसूली रैकेट' शुरू कर रखा है.
पूजा वस्त्राकर द्वारा किए गए पोस्ट को लेकर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने तंज कसते हुए उन्हें कांग्रेस का समर्थक बताया, दूसरी ओर कुछ लोगों ने उन्हें चेतावनी भी दी कि ऐसा पोस्ट साझा करने के लिए उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
पूजा वस्त्राकर ने दी सफाई
इस पूरे मामले के बाद पूजा वस्त्राकर ने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने सफाई देते हुए लिखा, "मुझे यह पता चला है कि एक बेहद आपत्तिजनक पोस्ट मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया था. ये पोस्ट तब डाला गया जब मैं अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रही थी. मैं माननीय प्रधानमंत्री का बहुत सम्मान करती हूं. इससे किसी को भी क्षति पहुंची हो तो उसके लिए मैं क्षमा मांगती हूं."
यह भी पढ़ें: