BCCI ने किया बैन, सेल्फी विवाद और टीम से अंदर-बाहर होने का सिलसिला... पृथ्वी शॉ का विवादों से रहा है पुराना नाता
Prithvi Shaw Controversies: पृथ्वी शॉ सेल्फी विवाद के बाद फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं मुंबई के इस क्रिकेटर का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है.
Prithvi Shaw Controversies: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ का विवादों से पुराना नाता रहा है. इसके अलावा वह टीम इंडिया से लगातार अंदर-बाहर होते रहे हैं. पिछले दिनों भारतीय टीम में सिलेक्शन नहीं होने से निराश मुंबई के इस क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर अपनी निराशा जाहिर की थी. पृथ्वी शॉ के उस इंस्टाग्राम स्टोरी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अब मुंबई का यह युवा बल्लेबाजों एक बार फिर विवादों में फंस गया है.
फिर विवादों में फंसे पृथ्वी शॉ
सोशल मीडिया पर पृथ्वी शॉ का एक वीडियो खूब वायरल हुआ. इस वायरल वीडियो में पृथ्वी शॉ सपना गिल नामक महिला से हाथापाई करते दिख रहे हैं. दरअसल, बताया जा रहा है कि पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी लेने के दौरान हाथापाई हुई. बहरहाल, सपना गिल और दोस्तों पर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है. इस विवाद में सपना गिल समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
निधि तपाड़िया को बताई अपनी वाइफ
पिछले दिनों वेलेंनटाइन डे के दिन पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इस तस्वीर में वह एक्ट्रेस निधि तपाड़िया की तरफ किस करते दिख रहे थे. इसके अलावा उन्होंने कैप्शन में निधि तपाड़िया को वाइफ बताया. हालांकि, इसके बाद उन्होंने सफाई दी और पोस्ट को खारिज किया.
बीसीसीआई ने साल 2019 में किया बैन
मुंबई के इस क्रिकेटर ने कफ सीरप का उपयोग किया. दरअसल, यह वाक्या साल 2019 का है. जिसके बाद वह काफी विवादों में आ गए थे. साथ ही वह डोपिंग टेस्ट में फेल हो गए थे. उस वक्त बीसीसीआई ने पृथ्वी शॉ को 8 महीने के लिए बैन कर दिया था.
ड्रेसिंग रूम में ठीक नहीं था व्यवहार!
पृथ्वी शॉ आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैचों में तकरीबन 2 साल पहले मैदान पर नजर आए थे. भारतीय टीम ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, पृथ्वी शॉ इस दौरे पर आखिरी बार टेस्ट मैचों में नजर आए थे. उसके बाद से वह टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में पृथ्वी शॉ का व्यवहार ठीक नहीं था. जो टीम मैनेजमेंट को नागवार गुजरी.
टीम इंडिया से अंदर-बाहर होने का सिलिसला जारी...
पृथ्वी शॉ ने काफी छोटी उम्र में अपनी पहचान बना ली थी. दरअसल, इस बल्लेबाज ने साल 2013 में 500 रनों से ज्यादा की पारी खेली थी. हालांकि, यह एक क्लब मैच था, लेकिन इस बल्लेबाज को काफी सुर्खियां मिली थी. इसके बाद पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया, लेकिन पृथ्वी शॉ भारतीय टीम से लगातार अंदर-बाहर होते रहे.
ये भी पढ़ें-