Rajeshwari Gayakwad Team India: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी राजेश्वरी गायकवाड़ मुश्किल में फंस सकती हैं. उन पर एक सुपर मार्केट में शॉपिंग के दौरान झगड़ा करने का आरोप लगा है. राजेश्वरी कर्नाटक के विजयपुर में एक सुपर मार्केट में शॉपिंग के लिए गई थीं. इस दौरान उनकी प्राइस टैग को लेकर स्टाफ से बहस हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद राजेश्वरी ने दोस्तों के साथ मिलकर स्टाफ पर हमला कर दिया. इस घटना से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक राजेश्वरी की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है. 


'आज तक' पर छपी एक खबर के मुताबिक राजेश्वरी विजयपुर के एक सुपर मार्केट में कॉस्मेटिक्स सामान खरीदने गई थीं. इस दौरान उन्होंने सुपर मार्केट के कर्मचारी से बहस की. इसके बाद वे कुछ पहचान के लोगों के साथ सुपर मार्केट में घुस गईं और स्टाफ पर हमला कर दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सुपर मार्केट के लोगों ने इस सीसीटीवी फुटेज को शेयर करते हुए पुलिस से शिकायत का मन बना लिया था, लेकिन फिर दोनों ही पक्षों ने मामले को शांति पूर्वक सुलझा दिया.


गौरतलब है कि राजेश्वरी का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. उन्होंने जनवरी 2014 में वनडे डेब्यू किया था. राजेश्वरी ने इस फॉर्मेट के 64 मुकाबलों में 99 विकेट लिए हैं. इस दौरान वे 5 बार चार या इससे ज्यादा विकेट ले चुकी हैं. वे दो टेस्ट मैचों में 5 विकेट हासिल कर चुकी हैं. राजेश्वरी ने 44 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं, जिसमें 54 विकेट अपने नाम किए हैं. वे कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं. उनके अहम प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम को जीत भी मिली है.


 






यह भी पढ़ें : BCCI ने 3 सदस्यों वाली क्रिकेट सलाहकार समिति का किया गठन, टीम इंडिया के इन पूर्व खिलाड़ी को मिली जगह