नई दिल्ली: टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. राजकोट स्थित जडेजा के रेस्टोरेंट जड्डूस फूड्स फील्ड पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा है. इस छापे के दौरान जडेजा के रेस्त्रां से काफी मात्रा में बासी और खराब हो चुके खाने के सामान को बरामद किया गया. 



स्वास्‍थ्‍य विभाग ने जब यहां छापा मारा तो रेस्टोरेंट के फ्रिज से कई तरह की खराब सब्‍जी, बासी आलू जैसी चीजें बरामद हुईं. टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए खराब हो चुके सामान को नष्ट कर दिया. फिलहाल विभाग ने जडेजा के रेस्टोरेंट को नोटिस जारी किया है.



आपको बता दें कि जडेजा ने इस रेस्टोरेंट की शुरुआत पिछले साल ही की थी. इस समय रेस्टोरेंट के संचालन का जिम्मा जडेजा की बहन नैना अनिरूद्ध सिंह जडेजा के हाथों में है.