Shikhar Dhawan Divorce: तलाक के बाद बुरी तरह टूट गए थे धवन, बेटे से महीनों नहीं होती बात, याद आई तो आंखें हुईं नम
Shikhar Dhawan Divorce Aesha Mukerji: शिखर धवन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटे जोरवार से महीनों बात नहीं होती है. धवन तलाक के बाद टूट गए थे.

Shikhar Dhawan Divorce Aesha Mukerji: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. धवन कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए विस्फोटक प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन अब वे क्रिकेट से दूर हो गए हैं. धवन अपने परफॉर्मेंस के साथ-साथ निजी कारणों से भी चर्चा में रहे हैं. धवन का वाइफ आएशा मुखर्जी से तलाक हो चुका है. आएशा ने उन्हें हर जगह से ब्लॉक कर दिया है. धवन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने मन की बात बताई.
धवन के इंटरव्यू का एक वीडियो ब्रूट ने शेयर किया है. उन्होंने अपने बेटे का जिक्र करते हुए कहा, ''मेरा बेटा 11 साल का हो गया है. लेकिन मैंने उसे सिर्फ ढाई साल ही देखा. मुझे उसे देखे हुए दो साल हो गए हैं और बात किए भी एक साल हो गए हैं. मैं हर जगह से ब्लॉक हूं. यह काफी मुश्किल है. लेकिन इन सब चीजों के साथ रहने की आदत डालनी पड़ती है.'' धवन तलाक के बात काफी वक्त तक परेशान रहे थे. वे टूट गए थे.
बेटे का जिक्र कर भावुक हुए शिखर धवन -
धवन अपने बेटे का जिक्र करते हुए भावुक हो गए. वे लंबे समय से उससे बात नहीं कर पाए हैं और न मिल पाए हैं. धवन ने कहा, मैं उससे स्पिरिचुअली बात करता हूं. मैं ये बस महसूस करता हूं कि अपने बेटे से रोज बात करता हूं. उसको गले लगाता हूं. मैं आध्यात्मिक रूप से अपनी एनर्जी उस तक पहुंचाता हूं.
10 साल उम्र में बड़ी लड़की से धवन ने की थी शादी -
धवन ने आएशा मुखर्जी से अक्तूबर 2012 में शादी की थी. आएशा की यह दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी से बेटी हुई थी. धवन ने बेटी को अपना लिया था. लेकिन इनका रिश्ता बहुत ज्यादा नहीं चला. आएशा धवन से उम्र में करीब 10 साल बड़ी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धवन और आएशा 2020 से अलग रह रहे थे. इसके बाद दोनों का तलाक हो गया. धवन का एक बेटा भी है. उसका नाम जोरवार है और वह आएशा के साथ रहता है.
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले चोटिल हुआ टीम इंडिया का खिलाड़ी, इस मैच से होगा बाहर!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

