Shikhar Dhawan: बेटे जोरावर के लिए भावुक हुए भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन, बोले- काश मैं उसे...
Zoravar: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन अपने बेटे जोरावर के लिए इमोशनल हो गए. धवन ने कहा कि काश मैं अपने बेटे को गले लगा सकता.
![Shikhar Dhawan: बेटे जोरावर के लिए भावुक हुए भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन, बोले- काश मैं उसे... Indian cricketer Shikhar Dhawan got emotional for son Zoravar and said I wish I could hug my son Shikhar Dhawan: बेटे जोरावर के लिए भावुक हुए भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन, बोले- काश मैं उसे...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/30/aded7a781478f6eca8ad3a207188a9d51706598268034582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shikhar Dhawan On Son Zoravar: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन अपने बेटे जोरावर से दूर रहते हैं. पत्नी आयशा से तलाक के बाद धवन का बेटा उन्हीं के साथ रहता है. अक्सर धवन अपने बेटे के बारे में बात करते हैं. बीते कुछ वक़्त पहले धवन ने बेटे के बर्थडे पर इमोशनल पोस्ट की थी. अब धवन एक बार फिर बेटे को लेकर भावुक हुए हैं. इस बार उन्होंने कहा कि काश मैं उसे गले लगा पाता.
धवन ने 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे पॉडकास्ट' से बात करते हुए कहा, "काश मैं अपने बेटे को गले लगा सकता. मैं उसे रोज़ मैसेज लिखता हूं, मुझे नहीं पता कि वो उसे मिल रहे हैं या नहीं. मैं पिता हूं और अपना फर्ज निभा रहा हूं, मैं उसे मिस करता हूं. मुझे दुख महसूस होता है, लेकिन मैंने उसके साथ रहना सीख लिया है."
वहीं धवन ने कुछ वक़्त पहले बेटे के बर्थडे पर एक पोस्ट कर लिखा था, "एक साल हो गया मुझे तुम्हें देखे हुए, और अब, तीन महीने हो गए मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है इसलिए तुम्हे विश करने के लिए वही तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं." यानी, धवन को बेटे से मिले हुए करीब एक साल से ज़्यादा का वक़्त हो गया है.
टीम इंडिया से भी चल रहे हैं बाहर
भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले शिखर धवन बीते कुछ वक़्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला दिसंबर, 2022 में खेला था, जो बांग्लादेश के खिलाफ वनडे था. इसके बाद से धवन टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
बता दें कि धवन अब तक 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट की 58 पारियों में उन्होंने 2315, वनडे की 164 पारियों में 6793 और टी20 इंटरनेशनल की 66 पारियों में 27.92 की औसत और के 126.36 स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)