Shikhar Dhawan On Arshdeep Singh: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस युवा तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 4 मैचों में अर्शदीप सिंह 9 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान अर्शदीप सिंह की एवरेज 14.67 रही है. इस शानदार प्रदर्शन और विकेट निकालने की काबिलियत के कारण अर्शदीप सिंह को मैच विनर के तौर पर देखा जा रहा है. अब भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने अर्शदीप सिंह पर बड़ा बयान दिया है.


'अर्शदीप सिंह मैच विनर है'


दरअसल, इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान शिखर धवन ने कहा कि अर्शदीप सिंह मैच विनर है. साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पिछले मैच का उदाहरण दिया. शिखर धवन कहते हैं कि अर्शदीप सिंह में काबिलियत तो है ही, इसके अलावा खुद पर भरोसा काफी है. इस वजह से यह खिलाड़ी बेहद खास और मैच विनर है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये सही बात हैं कि इस खिलाड़ी की उम्र बेहद कम है, लेकिन इसका कतई मतलब नहीं कि वह परिपक्व खिलाड़ी नहीं हैं.


'कम उम्र के बावजूद काफी परिपक्व खिलाड़ी'


शिखर धवन ने कहा कि कम उम्र के बावजूद अर्शदीप सिंह काफी परिपक्व खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि एक क्रिकेटर के तौर पर आपको पता होना चाहिए कि आपका मजबूत पक्ष क्या है... अर्शदीप सिंह को पता है कि उसका मजबूत पक्ष क्या है, वह अपने मजबूत पक्ष पर भरोसा करते हैं. इस वजह से यह खिलाड़ी मैच विनर है. साथ ही उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का जिक्र किया और कहा कि कैच छोड़ने के बाद यह खिलाड़ी काफी ट्रोल हुआ था, लेकिन वह उससे जल्दी ही उबर गया और पहले से बेहतर खिलाड़ी बनकर उभरा है.


ये भी पढ़ें-


T20 WC 2022: दिनेश कार्तिक के फेल होने को लेकर किए गए सवाल पर भड़के हरभजन, पढ़ें किस तरह किया बचाव


Watch: जब बर्थडे पर भारतीय पत्रकार के गिफ्ट देने पर इमोशनल हो गए विराट कोहली, देखें वीडियो