Indian Cricketer Shubman Gill In 2023: स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू से ही भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में अच्छे साबित हुए हैं. हालांकि वेस्टइंडीज़ दौरे पर उनकी फॉर्म में निरंतरता नहीं दिखाई दी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी गिल फ्लॉप दिखाई दिए थे. हालांकि फ्लॉप होने के बाद भी गिल 2023 में अब तक सबसे ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. 


वेस्टइंडीज़ दौरे पर वनडे सीरीज़ में गिल के बल्ले से 85 रनों की पारी निकली थी. इससे पहले वो टेस्ट सीरीज़ में कुछ खास नहीं कर पाए थे. वहीं टी20 सीरीज़ के तीन मैचों में भी गिल नाकाम ही दिखे हैं. लेकिन फिर भी वे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने खिलाड़ी हैं. 2023 में गिल अब तक 26 मैचों की 29 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 46.07 की औसत से 1198 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 208 रन रहा है. 


लिस्ट में आयरलैंड के हैरी टेक्टर 30 मैचों की 30 पारियों में 42.48 की औसत से 1147 रन बनाकर दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. टेक्टर ने इस दौरान 2 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. इस साल सबसे ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने की लिस्ट में विराट कोहली फिलहाल 7वें नंबर पर मौजूद हैं. कोहली 2023 में 17 मैचों की 19 पारियों में 54.66 की औसत से 984 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 186 रन रहा है. 


2023 में अब तक सबसे ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बना चुके खिलाड़ी 


1- शुभमन गिल (भारत)- 1198 रन
2- हैरी टेक्टर (आयरलैंड)- 1147 रन 
3- कुसल मेंडिस (श्रीलंका)- 1126 रन
4- दिमुथ करूणारत्ने (श्रीलंका)- 1089 रन
5- डेरिल मिचेल (न्यूज़ीलैंड)- 1043 रन
6- उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)- 1037 रन
7- विराट कोहली (भारत)- 984 रन. 


 


ये भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: एशिया कप में विराट कोहली कर सकते बड़ा कारनामा, इस मामले में बन सकते पहले भारतीय खिलाड़ी