IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले इंडियन क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है. इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम के एक सीनियर खिलाड़ी की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खिलाड़ी को आइसोलेट कर दिया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जिस खिलाड़ी की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह होम आइसोलेशन में हैं. यह सीनियर खिलाड़ी कुछ दिनों के बाद डरहम में टीम कैंप के साथ जुड़ेगा. सामने आई जानकारी के मुताबिक खिलाड़ी के गले में दर्द की शिकायत हुई थी. जिसके बाद कोरोना टेस्ट करवाया गया और नतीजा पॉजिटिव रहा.
इस खिलाड़ी के संपर्क में टीम इंडिया के जो भी मेंबर्स आए हैं उन्हें तीन दिन तक आइसोलेशन में रखा जाएगा. आइसोलेशन पीरियड पूरा होने के बाद ये खिलाड़ी टीम कैंप का हिस्सा बन सकते हैं. इस पूरे मामले पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने नज़र बना रखी है.
इंग्लैंड में कहर बरपा रहा है कोरोना वायरस
इंग्लैंड में किसी क्रिकेटर के कोरोना पॉजिटिव होने का यह पहला मामला नहीं है. दो दिन पहले खत्म हुई इंग्लैंड और पाकिस्तान सीरीज पर भी कोरोना वायरस का कहर देखा गया. तीन मैचों की वनडे सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड के चार खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे.
ईसीबी ने हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए पूरी टीम को बदल दिया था. इंग्लैंड के कई खिलाड़ी हालांकि अब आइसोलेशन पीरियड पूरा कर चुके हैं और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में उनकी वापसी हो गई है.
भारतीय टीम में कोरोना का मामला पाए जाने पर ईसीबी या बीसीसीआई ने अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच चार अगस्त से खेला जाना है.