Umran Malik Performs Umrah at Mecca: भारतीय क्रिकेटर उमरान मलिक अभी सऊदी अरब में मौजूद हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके बताया है कि वो उमराह करने मक्का पहुंचे हैं. मक्का, इस्लाम धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में से एक माना जाता है और सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में उमरान को उमराह करने के लिए पारंपरिक कपड़ों में देखा गया. उमरान मलिक पर IPL 2025 में काफी टीमों की नजरें होंगी क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) द्वारा उन्हें रिटेन किए जाने की उम्मीद बहुत कम है.


क्या है उमराह?


उमराह का अर्थ सऊदी अरब में स्थित मक्का शहर की इस्लामिक तीर्थयात्रा करना है. इसे साल में किसी भी समय किया जा सकता है. साफ शब्दों में कहें तो मुसलमान धर्म के लोग शुद्धि पाने, दिल साफ करने और अल्लाह के करीब पहुंचने के लिए उमराह करते हैं. इस तीर्थयात्रा में इहराम की स्थिति में प्रवेश किया जाता है. उमराह की रस्म कुछ ही घंटों में पूरी हो जाती है और सभी रस्में पूरी होने के बाद पुरुष तीर्थयात्री सिर मुंडवा लेते हैं.




उमरान मलिक के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्हें IPL 2024 के बाद क्रिकेट खेलते नहीं देखा गया है. उमरान लगातार चोटों से घिरे रहे हैं और इसी साल अगस्त में उन्हें डेंगू होने की खबर भी आई थी. आईपीएल 2024 में भी वो चोटिल हो गए थे और चोटिल होने के कारण ही बुची बाबू टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे. बताते चलें कि उमरान को भारत के लिए आखिरी बार जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते देखा गया था. उस वनडे मैच में उमरान ने 3 ओवर में ही 27 रन लुटा दिए थे. उनके लिए आईपीएल 2024 सीजन भी कुछ खास अच्छा नहीं गुजरा था, जिसमें वो सिर्फ एक मैच खेले और उसमें भी उन्होंने केवल एक ओवर गेंदबाजी की थी.


यह भी पढ़ें:


SRH की रिटेन लिस्ट आ गई! 5.25 करोड़ वाले हेनरिक क्लासेन को मिलेंगे 23 करोड़; हैदराबाद ने अपने फैसले से किया हैरान