Varun Aaron Retirement Team India: टीम इंडिया के खिलाड़ी वरुण आरोन ने संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने महज 35 साल की उम्र में रिटायरमेंट ले लिया है. वरुण ने भारत के लिए 9 वनडे और 9 टेस्ट मैच खेले हैं. वे अपनी घातक गेंदबाजी के लिए मशहूर रहे हैं. वरुण का इंडियन प्रीमियर लीग में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलते हैं. वरुण ने झारखंड के लिए आखिरी मैच इसी साल 5 जनवरी को गोवा के खिलाफ खेला था.
वरुण ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास की घोषणा की है. उन्होंने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. इसके जरिए संन्यास की घोषणा की. वरुण ने लिखा, ''मैंने पिछले 20 सालों से फास्ट बॉलिंग को जिया है. मैं आज आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं. मेरे लिए यह सफर भगवान, परिवार, दोस्तों, साथी खिलाड़ियों, कोच, सपोर्ट स्टाफ और फैंस के बिना संभव नहीं था. मैं बीसीसीआई और जेएससीए का शुक्रिया अदा करता हूं.''
वरुण का ऐसा रहा है बॉलिंग करियर -
वरुण आरोन अपनी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए नवंबर 2011 में टेस्ट डेब्यू मैच खेला था. जबकि 2015 में आखिरी टेस्ट खेला. वरुण ने अक्तूबर 2011 में वनडे डेब्यू किया था. जबकि 2014 में आखिरी मैच खेला. वे भारत के लिए 9 टेस्ट मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं. जबकि 9 वनडे मैचों 11 विकेट झटक चुके हैं.
वरुण आरोन टीम इंडिया से चल रहे थे बाहर -
भारतीय टीम जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी शुरू करेगी. लेकिन अभी तक इसके लिए टीम की घोषणा नहीं हुई है. अगर वरुण की बात करें तो वे लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. हालांकि वे इस दौरान घरेलू मैचों में लगातार खेले हैं. वरुण लिस्ट ए के 88 मैचों में 141 विकेट ले चुके हैं. जबकि फर्स्ट क्लास मैचों में 173 विकेट झटके हैं.
अपडेट जारी है...
यह भी पढ़ें : Virat Kohli Anushka: फ्लॉप हुए तो प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे कोहली, जानें अनुष्का शर्मा ने क्या मांग लिया