विराट कोहली के बल्ले से शतक निकले हो गए 1000 दिन, पूर्व कप्तान के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड; बार्मी आर्मी ने किया ट्रोल
विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. अपने डेब्यू के बाद इस खिलाड़ी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन अब पिछले तीन सालों से उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है.
![विराट कोहली के बल्ले से शतक निकले हो गए 1000 दिन, पूर्व कप्तान के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड; बार्मी आर्मी ने किया ट्रोल Indian cricketer Virat Kohli has failed to score a century in international cricket for the last 1000 days, then England's Barmy Army trolled विराट कोहली के बल्ले से शतक निकले हो गए 1000 दिन, पूर्व कप्तान के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड; बार्मी आर्मी ने किया ट्रोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/a98ff7169feb42c2ca6ee33c7484f235_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में 14 साल पूरे कर लिए, लेकिन इस बीच एक शर्मनाक रिकार्ड इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम जुड़ गया है. दरअसल, विराट कोहली पिछले 1000 दिनों से शतक बनाने में नाकामयाब रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) पर लगाया था. 23 नवंबर 2019 के बाद से विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं बना पाए हैं, लेकिन इस एशिया कप 2022 में इस दिग्गज खिलाड़ी का लक्ष्य वापसी करना होगा.
इंग्लैंड की वार्मी आर्मी ने विराट कोहली को ट्रोल करने की कोशिश की!
दरअसल, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और रिकी पोंटिंग बड़े खिलाड़ियों के करियर में भी खराब दौर आए, उतार-चढ़ाव का दौर आता जाता रहा, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ जब ये खिलाड़ी 1 हजार दिनों तक शतक बनाने में नाकामयाब रहे. गौरतलब है कि 18 अगस्त 2008 को विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, लगातार रिकार्ड्स की झड़ी लगाते रहे, लेकिन पिछले तकरीबन 3 सालों से बल्ला खामोश है. वहीं, इस बीच इंग्लैंड की वार्मी आर्मी ने विराट कोहली को ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय फैंस ने बार्मी आर्मी को करारा जवाब दिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के आंकड़े पेश कर जमकर लताड़ लगाई.
1,000 days
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) August 19, 2022
एशिया कप में फॉर्म वापसी पर होगी कोहली की निगाहें
विराट कोहली जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे थे, एक वक्त ऐसा माना जा रहा था कि यह खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकार्ड को आसानी से पार लेगा, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मुश्किल लगने लगा है. हालांकि, विराट कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके हैं, कोई वर्तमान खिलाड़ी इस दिग्गज के आसपास नहीं है. वहीं, इस दौरान मजेदार बात यह है कि विराट कोहली ने किसी पूर्व खिलाड़ी से सलाह नहीं मांगी. हालांकि, आईपीएल के दरम्यान वह कई पूर्व क्रिकेटरों के साथ शॉट्स पर चर्चा करते देखे गए. अब इस खिलाड़ी की नजर एशिया कप के दौरान फॉर्म में वापसी पर होगी.
ये भी पढ़ें-
जेमिमाह रोड्रिग्स के हाथ में लगी चोट, इंग्लैंड के 100 बॉल वाले टूर्नामेंट में नहीं लेंगी हिस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)