Virat Kohli name in Delhi Ranji Trophy 2024-25 player List: क्रिकेट जगत में एक बार फिर सनसनी मच गई है. चर्चा है कि क्या विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं? दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की ओर से 24 सितंबर 2024 को एक लिस्ट जारी की गई. इस लिस्ट में रणजी ट्रॉफी को लेकर 84 संभावित खिलाड़ियों के नाम हैं. इसमें एक नाम ने क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मचा दी है. इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी शामिल है.


दरअसल, कोहली ने आखिरी बार करीब 12 साल पहले रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था और अब उनकी वापसी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. खासकर इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या कोहली वाकई इस 2024-25 रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं.


कोहली के रणजी ट्रॉफी खेलने पर है संदेह
डीडीसीए की बैठक में अध्यक्ष गुरशरण सिंह, चयनकर्ता के भास्कर पिल्लई और राजीव विनायक के अलावा मुख्य कोच सरनदीप सिंह और संयुक्त सचिव राजन मनचंदा शामिल थे. इस बैठक ने कोहली की दिल्ली के घरेलू क्रिकेट में संभावित वापसी के बारे में चर्चा और उम्मीदों को और बढ़ा दिया है. हालांकि, विराट कोहली के बिजी इंटरनेशनल शेड्यूल, खासकर 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज को देखते हुए रणजी ट्रॉफी में उनकी भागीदारी पर संदेह बना हुआ है.


लिस्ट में ऋषभ पंत भी शामिल
रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी ऋषभ पंत भी इस लिस्ट में शामिल हैं. पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी और गेम चेंजर क्षमता दिल्ली की टीम को मजबूती दे सकती है. अगर वह फॉर्म में आते हैं तो यह दिल्ली के लिए बड़ा फायदा साबित होगा. लेकिन देखना यह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में ऋषभ पंत को जगह मिलती है या नहीं।.अगर ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम से बाहर रहते हैं, तभी उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम में जगह मिल सकती है.


फिटनेस टेस्ट में नहीं शामिल होंगे विराट कोहली
दिल्ली क्रिकेट बोर्ड (DDCA) द्वारा जारी बयान में कहा गया, "दिल्ली सीनियर पुरुष टीम के लिए आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन 2024-25 के संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया है. चयनित खिलाड़ियों के लिए 26 सितंबर, 2024 को फिटनेस टेस्ट आयोजित किया जाएगा, जिसका स्थान बाद में बताया जाएगा."


हालांकि, जिन खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय दौरा चल रहा है, उन्हें इस फिटनेस टेस्ट से छूट दी गई है.


यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...