Virat Kohli's Promise: विराट कोहली न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के मशहूर क्रिकेटर्स में से एक हैं. कोहली की एक झलक पाने को फैंस हमेशा बेताब रहते हैं. हर फैन कोहली के साथ सेल्फी लेना चाहता है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली अपने एक फैन से अगली बार सेल्फी देने का वादा करते हुए दिख रहे हैं.
कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग कोहली अपनी कार में बैठने जा रहे होते हैं और एक फैन पीछे से भागता हुआ आता है और उनसे सेल्फी मांगता है, जिसे सुन विराट फैन को अगली बार सेल्फी देने की बात कहते हैं. वीडियो में कोहली को कुछ तारीख कहते हुए सुना जा सकता है.
कोहली की बात सुनकर उनका फैन कहता है कि ठीक है. विराट इतना कहकर अपनी कार में बैठ जाते हैं. हालांकि विराट कोहली को अक्सर फैंस को सेल्फी और ऑटोग्राफ देते हुए देखा जाता है. मैदान के अंदर और मैदान के बार भी कोहली कभी अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं.
वेस्टइंडीज़ दौरे पर दिखी थी अच्छी फॉर्म
वेस्टइंडीज़ दौरे पर टेस्ट सीरीज़ में कोहली अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए थे. उन्होंने दूसरे मैच में शतक लगाया था. दो टेस्ट मैचों की 2 पारियों में उन्होंने 98.50 की औसत से 197 रन बनाए थे.
एशिया कप के लिए श्रीलंका जाएंगे कोहली
बता दें कि 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 के लिए विराट कोहली भारतीय टीम के साथ श्रीलंका जाएंगे. एशिया कप श्रीलंका और पाकिस्तान की मेज़बानी में खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया अपने सारे मैच श्रीलंका में ही खेलेगी. टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को होगा, इस मैच के ज़रिए विराट कोहली भारतीय टीम में वापसी करेंगे. इससे पहले कोहली भी सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं.
ये भी पढ़ें...
Virat Kohli: विराट कोहली ने सोशल मीडिया से होने वाली कमाई की खबरों को बताया फेक, कहा - 'ये सच नहीं'