Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया. कुछ ही घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया और अब तक इसे करीब 35 लाख लोग देख चुके हैं. अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान समेत तमाम सेलिब्रिटी ने इस वीडियो को लाइक कर कमेंट किए हैं.
यलो टीशर्ट में आए नजर
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए विराट कोहली ने लिखा है, "काम कभी खत्म नहीं होता". इस वीडियो में विराट यलो टीशर्ट में नजर आ रहे हैं. अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने कमेंट कर विराट कोहली की तारीफ की है. विराट कोहली अपनी जबरदस्त फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.
इंस्टाग्राम पर 14 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स
कप्तान विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 14 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वे इंस्टा पर भारत के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटीज में शुमार हैं. कोहली इंस्टाग्राम पर लगातार तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अब तक वे इंस्टा पर 1206 पोस्ट कर चुके हैं.
दूसरे टेस्ट के लिए कर रहे तैयारी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया. टीम इंडिया इस मैच को जीतने के बेहद करीब थी, लेकिन बारिश ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भारत और इंग्लैंड के बीच अब दूसरा टेस्ट मुकाबला 12 अगस्त से खेला जाएगा. पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा. ऐसे में उम्मीद है कि दूसरे मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त बना लेगी.
यह भी पढ़ेंः भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट के लिए लंदन रवाना, सौरव गांगुली भी रहेंगे मौजूद