Virender Sehwag On Anantnag Encounter: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुए एनकाउंटर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. 13 सितंबर को अनंतनाग ज़िले में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना के 2 अधिकारी, 1 पुलिस अधिकारी और 1 राइफलमैन शहीद हो गए. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने शहीदों के लिए दुख जताया है. उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्र के लिए उनके बलिदान का ऋणी हूं.’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन में सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक, जम्मू कशमीर के डीएसपी हूमायूं भट्ट और राइफलमैन रवि कुमार शहीद हुए. इन शहीदों के लिए सहवाग ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, “हमारे महान सैनिकों और अधिकारियों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं, जिन्होंने अनंतनाग में एक मुठभेड़ में अपने जीवन का बलिदान दिया.” उन्होंने आगे लिखा, “राष्ट्र के लिए उनके बलिदान का ऋणी हूं.” इसी के साथ सहवाग ने सभी शहीदों की तस्वीरें भी साझा कीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहीद होने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह हरियाणा के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 41 साल बताई गई है. इसके अलावा मेजर आशीष ढोंचक हरियाणा के पानीपथ के रहने वाले हैं. मेजरी की उम्र 34 साल बताई जा रही है.
वहीं वीरेंद्र सहवाग की बात करें तो वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और क्रिकेट से लेकर तमाम घटनों पर अपनी बात रखते रहते हैं. सहवाग ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.
टेस्ट में उन्होंने 23 शतक और 32 अर्धशतक की मदद से 8586, वनडे में 15 शतक और 38 अर्धशतकों की मदद से 8273 और टी20 इंटरनेशनल में 2 अर्धशतक लगाते हुए 394 रन स्कोर किए हैं. सहवाग को आक्रामक औऱ ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाना जाता था. उनका खेलना का अंदाज़ काफी अलग था. टेस्ट क्रिकेट मे भी वो काफी तेज़ी के साथ खेलते थे.
ये भी पढ़ें...
PAK vs SL:पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी बनी बारिश, मैच रद्द हुआ तो श्रीलंका को होगा बड़ा फायदा