Watch:: लाजवाब, शानदार और जबरदस्त..., ईशान किशन ने वापसी पर जीता दिल; प्रदर्शन से अच्छे-अच्छों को किया फेल
Buchi Babu Invitational Tournament 2024: बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने के बाद इशान किशन भारतीय टीम में वापसी को लेकर बेताब हैं. उन्होंने इसके लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी की है.
Ishan Kishan Catches in Buchi Babu Tournament 2024: भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी कर सबका दिल जीत लिया है. उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 में झारखंड की ओर से खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. यह मैच 15 अगस्त को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली के शंकर नगर स्थित इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. शानदार विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने शानदार कैच लपके जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
अपनी विकेटकीपिंग से फैंस को किया प्रभावित
ईशान किशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड टीम की कप्तानी करते हुए अपनी विकेटकीपिंग से बड़ा प्रभाव डाला, जो एक फर्स्ट क्लास क्रिकेट टूर्नमेंट है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ईशान विकेट के पीछे शानदार कैच लेते हुए नजर आ रहे हैं, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया है.
Our kaptaan sahab took 3 superb catches today & JK bowlers conceeded only 225 runs in 90 overs with 8 wickets 😎💯#BuchiBabuTournament pic.twitter.com/kdXLvhuT1k
— RS (@vividrs18) August 15, 2024
ईशान किशन को बीसीसीआई ने किया था सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर
पिछले सीजन में ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी के कुछ मैच खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण बीसीसीआई ने उन्हें अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. बोर्ड ने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने का निर्देश दिया था ताकि वे भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकें. लेकिन ईशान ने इसे नजरअंदाज कर दिया और आईपीएल 2024 की तैयारी के लिए पांड्या ब्रदर्स - हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के साथ किरण मोरे अकादमी में ट्रेनिंग करना चुना.
इशान किशन के इस फैसले से उनकी भारतीय टीम में वापसी की राह मुश्किल हो गई है. 26 वर्षीय इशान अब बांग्लादेश के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज में भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश में हैं. किशन ने आखिरी बार नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए खेला था. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और टी20 टीम में भी शामिल किया गया था, लेकिन लगातार यात्रा के कारण मानसिक थकान के कारण उन्होंने उस सीरीज से नाम वापस ले लिया था.
यह भी पढ़ें:
Next Olympics Schedule: कब और कहां खेला जाएगा अगला ओलंपिक, इन पांच नए खेलों को मंजूरी; क्रिकेट भी है शामिल