Wriddhiman Saha Retirement: टीम इंडिया के खिलाड़ी ने लिया संन्यास, चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले हैरान करने वाला फैसला!
Wriddhiman Saha Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की है.

Wriddhiman Saha Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वे टीम इंडिया से काफी वक्त से बाहर चल रहे थे. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले यह घोषणा की. साहा घरेलू मैचों में लगातार खेलते रहे हैं. वे रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे थे. साहा ने शनिवार शाम सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर की और सभी को धन्यवाद कहा.
ऋद्धिमान साहा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2021 में खेला था. वहीं आखिरी वनडे मैच नवंबर 2014 में खेला था. साहा टीम इंडिया से लंबे वक्त तक बाहर रहे. इस दौरान वे घरेलू मैचों में खेलते रहे. साहा ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''खूबसूरत सफर खत्म हुआ. मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मस से रिटायर हो रहा हूं. मैंने जब क्रिकेट के मैदान पर पहली बार 1997 में कदम रखा था, तब से अब तक 28 साल गुजर गए. क्या खूबसूरत सफर रहा. मेरे लिए देश, राज्य, जिला, क्लब, यूनिवर्सिटी और कॉलेज के लिए खेलना गर्व की बात रही.''
ऐसा रहा साहा का इंटरनेशनल करियर -
ऋद्धिमान साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 1353 रन बनाए हैं. साहा ने इस दौरान 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. साहा भारत के लिए 9 वनडे मैच खेल चुके हैं. उनका इस दौरान कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा. साहा सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर महज 16 रन रहा है.
साहा का ऐसा रहा ओवर ऑल करियर -
साहा का डोमेस्टिक करियर शानदार रहा है. उन्होंने 142 फर्स्ट क्लास मैचों में 7169 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 14 शतक और 44 अर्धशतक लगा चुके हैं. साहा ने लिस्ट ए के 116 मैचों में 3072 रन बनाए हैं. वे इस दौरान 3 शतक और 20 शतक लगा चुके हैं. साहा ने 225 टी20 मैच भी खेले हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 4655 रन बनाए हैं.
Thank You, Cricket. Thank You everyone. 🙏 pic.twitter.com/eSKyGQht4R
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) February 1, 2025
यह भी पढ़ें : Shivam Dube Wife: शिवम दुबे की वाइफ का नेट वर्थ जान हिल जाएंगे, जानें कितनी है कमाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

