हाथ-पैर तोड़ दो और फिर..., युजवेंद्र चहल ने कोलकाता रेप-मर्डर केस पर दी तीखी प्रतिक्रिया; फिर डिलीट कर दिया पोस्ट
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में एक और भारतीय क्रिकेटर ने तीखी प्रतिक्रिया सामने रखी है. पोस्ट साझा करने के बाद उन्होंने उसे तुरंत डिलीट भी कर दिया.
Yuzvendra Chahal on Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस के चलते पूरे देश में न्याय की मांग तेज उठ रही है. इस बीच भारत के लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने तीखी प्रतिक्रिया सामने रखी है. चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से बताया है कि इस तरह के घिनौने अपराध को अंजाम देने वाले लोगों के हाथ-पैर काट देने चाहिए. मगर कुछ देर बाद ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर डाली गई इस स्टोरी को हटा दिया है.
खैर चहल ने स्टोरी को चाहे डिलीट कर दिया हो, लेकिन लोगों ने उसका स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया है. अपनी स्टोरी के माध्यम से चहल ने कहा, "फांसी दे दी जाए? नहीं, 90 डिग्री के एंगल से उनके पैर तोड़ दिए जाएं. उनकी हंसलियां तोड़ दी जाएं और उनके प्राइवेट पार्ट को भी क्षति पहुंचाई जाए. रेप के आरोपियों को तब तक जीवित रखें जब तक उन्हें असहनीय पीड़ा ना होने लगे और अंत में फांसी पर लटका दें."
युजवेंद्र चहल से पहले सौरव गांगुली, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह उन भारतीय क्रिकेटरों में शामिल हैं, जो रेप-मर्डर केस पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं. बुमराह ने कहा था कि, "किसी महिला को अपनी राह बदलने पर मजबूर ना करें बल्कि उस राह को ही बदल दें. हर एक महिला अच्छे की हकदार है."
फिलहाल यह लेग स्पिन गेंदबाज वनडे कप 2024 में नॉर्थेम्पटनशायर के लिए खेल रहे थे, लेकिन उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. चहल ने इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच खेला, जिसमें उन्होंने 5 विकेट चटका डाले थे. चहल अब काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 में नॉर्थेम्पटनशायर के लिए खेलते दिखेंगे. फिलहाल चहल की टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद बहुत कम नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें:
Rohit Sharma Virat Kohli: रोहित-कोहली के साथ यशस्वी को भी मिला अवॉर्ड, जानें लिस्ट में कौन-कौन शामिल