Bigg Boss 18: धनश्री के साथ तलाक की खबरों के बीच, युजवेंद्र चहल लेंगे बिग बॉस में एंट्री! दो फेमस क्रिकेटर भी देंगे साथ
Bigg Boss 18: बिग बॉस में समय-समय पर नामी हस्तियां शिरकत करती रहती हैं. अब 3 क्रिकेटर इस शो में आकर चार चांद लगा सकते हैं.
Yuzvendra Chahal Shreyas Iyer on Bigg Boss 18: भारत के सबसे लोकप्रिय टीवी रिएलिटी कार्यक्रमों में से एक 'बिग बॉस-18' का ग्रैंड फिनाले करीब आ रहा है. मगर उससे पूर्व इस सप्ताह 'वीकेंड का वार' एपिसोड में कई बड़ी और नामी हस्तियां चार चांद लगाने वाली हैं. सूत्रों की मानें तो सलमान खान अपनी करीबी दोस्त रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा का स्वागत करेंगे. उनके साथ-साथ दिग्गज अभिनेता अजय देवगन के भतीजे अमन भी शो में आ सकते हैं. मगर उनसे अधिक सुर्खियां इन दिनों श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह बटोर रहे हैं क्योंकि उनके भी बिग बॉस में आने की अटकलें हैं.
TOI के हवाले से सूत्र ने बताया, "शनिवार को लाइव आने वाले एपिसोड में रवीना टंडन, उनकी बेटी राशा और अमन देवगन अपनी आने वाली फिल्म 'आजाद' को प्रमोट करने के लिए आएंगे. वहीं रविवार को होने वाले एपिसोड में भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह आ सकते हैं. ये तीनों क्रिकेटर IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. एक और अच्छी बात यह है कि शो को कॉमेडी लुक देने के लिए कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह भी मौजूद रहेंगे.
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक?
युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी वाइफ धनश्री वर्मा के साथ तलाक की अटकलों के कारण चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. हाल ही मेन भारतीय लेग स्पिनर को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ घूमते देखा गया था. उसके बाद धनश्री ने एक पोस्ट साझा करके बताया कि पिछले कुछ दिन उनके और उनके परिवार के लिए अच्छे नहीं रहे हैं. उन्होंने अपने आलोचकों पर तंज कसते हुए बताया कि लोग बिना तथ्यों के उनके चरित्र पर उंगलियां उठा रहे हैं.
दूसरी ओर चहल पिछले दिनों से रहस्यमयी पोस्ट कर रहे हैं. एक पोस्ट के माध्यम से उन्होंने बताया कि मौन रहने में आनंद की अनुभूति है. वहीं एक अन्य पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा कि हमेशा अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा करते रहिए.
यह भी पढ़ें: