पुलवामा आतंकी हमले के बाद इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया है. इस बड़ी कार्यवाई के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, मोहम्मद कैफ और युजवेंद्र चहल जैसे क्रिकेटरों ने इंडियन एयरफोर्स को सलाम किया है.


इंडियन एयरफोर्स के द्वारा एलओेसी पार जैश के ठिकानों को तबाह करने के बाद सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, 'ब्यॉज प्लेड वेल सुधर जाओ वरना सुधार देंगे. एयर स्ट्राइक."






सहवाग के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जय हिंद, इंडिया एयर स्ट्राइक, एक बार फिर से एयर स्ट्राइक."






भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, 'जय हिंद, लेकिन अगली बार पुलवामा और उरी जैसी घटनाओं के होने से पहले ही आतंकवाद के खिलाफ इस तरह की स्ट्राइक कर उनका सफाया कर दिया जाना चाहिए.'






क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा, 'इंडियन एयरफोर्स को मेरा सलाम, शानदार'






मौजूदा भारतीय टीम के अहम सदस्य युजवेंद्र चहल ने ट्वीट कर लिखा, 'इंडियन एयरफोर्स बहुत हार्ड, बहुत हार्ड'






रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने एलओेसी को पार कर 12 मिराज विमानों की मदद से जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बम गिराए हैं. इस कार्रवाई में भारत ने अपने लड़ाकू विमान मिराज का इस्तेमाल किया है. 21 मिनट तक एयरफोर्स की ये सर्जिकल स्ट्राइक चली, इसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैएबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन के कैंप तबाह हुए हैं. बड़ी जानकारी के मुताबिक कुल 250 से 300 आतंकी मारे गए हैं.


भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश के बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में ठिकाने तबाह किए हैं. इसके साथ ही जैश के क्ट्रोल रूम अल्फा-3 को भी भी नेस्तानाबूत कर दिया गया है. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट की ओर से ये एक्शन किया था. बालाकोट पाकिस्तान के एबटाबाद के पास स्थिति है. इसके बाद मुजफ्फराबाद में सुबह 3.48 बजे से 3.55 बजे तक और चकोटी में सुबह 3.58 बजे से 4.04 बजे तक स्ट्राइक की गई.


भारतीय सेना की इस कार्रवाई को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था. किसी को भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इस पूरी कार्रवाई की कमांड भारतीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने अपने हाथ में ले रखी थी.