भारतीय क्रिकेटरों को खूब रास आता है बॉलीवुड, केएल राहुल से पहले इन खिलाड़ियों ने एक्ट्रेस संग रचाई शादी, लिस्ट में कई बड़े नाम
KL Rahul-Athiya Wedding: केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी संग सात फेरे लिए. दोनों कपल की शादी मुंबई के खंडाला इलाके में हुई.
![भारतीय क्रिकेटरों को खूब रास आता है बॉलीवुड, केएल राहुल से पहले इन खिलाड़ियों ने एक्ट्रेस संग रचाई शादी, लिस्ट में कई बड़े नाम Indian cricketers married to Bollywood actresses apart from KL Rahul and Athiya Shetty here know the complete list भारतीय क्रिकेटरों को खूब रास आता है बॉलीवुड, केएल राहुल से पहले इन खिलाड़ियों ने एक्ट्रेस संग रचाई शादी, लिस्ट में कई बड़े नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/946faf90007d18952b6f3b886b414f1b1674485656817143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cricketer Who Married Bollywood Actresses: मुंबई के खंडाला में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी ने सात फेरे लिए. दोनों कपल की शादी लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि, यह कोई पहली दफा नहीं है जब किसी भारतीय क्रिकेटर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ सात फेरे लिए हों. इससे पहले भारतीय क्रिकेट के कई बड़े नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ वैवाहिक बंधन में बंध चुके हैं.
केएल राहुल और आथिया शेट्टी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी के साथ सात फेरे लिए. आथिया शेट्टी हीरो, मोतीचूर-चकनाचूर और मुबारकां जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं, पिछले दिनों तक केएल राहुल टीम इंडिया के उप-कप्तान थे, लेकिन अब उन्हें इस पद से हटा दिया गया है.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली लंबे वक्त बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ रिलेशनशिप में रहे. इसके बाद दोनों कपल ने शादी की. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी साल 2017 में हुई. दोनों कपल ने ईटली में प्राइवेट वेडिंग की थी. इस वेडिंग में बेहद चुनिंदा मेहमानों को बुलाया गया था. फिलहाल, दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम वामिका है.
हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक से शादी की. नताशा स्तांकोविक मूलतः सर्बिया की रहने वाली है. दोनों की शादी साल 2020 में हुई थी. फिलहाल, दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्या है. नताशा स्तांकोविक बिग बॉस के अलावा कई बॉलीवुड फिल्म और छोटे रोल में नजर आ चुकी हैं.
युजवेन्द्र चहल और धनश्री वर्मा
भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल की वाइफ का नाम धनश्री वर्मा है. धनश्री वर्मा कोरियोग्राफर होने के अलावा परफॉर्मेर हैं. इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. दोनों कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. युजवेन्द्र चहल अपनी वाइफ धनश्री के साथ सोशल मीडिया पर लगातार फोटो और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं.
जहीर खान और सागारिका घटके
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्ल्ड कप 2011 के हीरो जहीर खान ने एक्ट्रेस सागारिका घाटके संग सात फेरे लिए. सागारिका घटके शाहरूख खान की मशहूर फिल्म चक दे इंडिया में नजर आ चुकी हैं. जहीर खान और सागारिका घटके की शादी साल 2015 में हुई.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)