Cricket News: एक ओर वर्ल्ड कप से बाहर होने की चिंता तो दूसरी तरफ फेवरेट IPL टीम में रिटेन न किए जाने का डर
Cricket: आठ पुरानी आईपीएल टीमों को रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट इसी महीने देनी है.
Cricket News: टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की चिंता के बीच भारतीय खिलाड़ियों को इन दिनों एक और डर सता सकता है. दरअसल आठ पुरानी आईपीएल टीमों को रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट इसी महीने देनी हैं. ये टीमें महज 4-4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं. इनमें भारतीय खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या 3 हो सकती है. लंबे समय से एक ही टीम में बने हुए भारतीय खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद अपनी फेवरेट टीम में रिटेन न किए जाने की चिंता स्वाभाविक है.
आईपीएल 2022 के लिए बीसीसीआई रिटेंशन नियम जारी कर चुका है. नियमों के मुताबिक आठ पुरानी टीमों को एक से 30 नवंबर के बीच खिलाड़ियों के रिटेंशन की लिस्ट जारी करनी होगी. इसके बाद दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद एक से 25 दिसंबर के बीच तीन-तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती हैं. पुरानी टीमें ज्यादा से ज्यादा 3 भारतीय खिलाड़ी, 2 विदेशी खिलाड़ी और 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, लेकिन रिटेन किए जाने वाले कुल खिलाड़ियों की संख्या 4 से ज्यादा नहीं हो सकती है.
रिटेंशन के संबंध में अंतिम विकल्प खिलाड़ी के पास ही रहेगा. अगर खिलाड़ी नीलामी पूल में जाना चाहते हैं तो वे जा सकते हैं. जनवरी के पहले सप्ताह में आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने जा रहा है.
4 खिलाड़ी रिटेन किए तो 42 करोड़ कटेंगे
अगर कोई पुरानी आईपीएल टीम 4 खिलाड़ी रिटेन करती है तो उसके नीलामी पर्स से 42 करोड़ कटेंगे. 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने की स्थिति में यह राशि 33 करोड़, 2 खिलाड़ी के लिए 24 करोड़ व एक खिलाड़ी के लिए 14 करोड़ होगी. इस बार नीलामी पर्स की राशि 90 करोड़ रुपये हो सकती है. ऐसी स्थिति में संभव है कि नीलामी के लिए राशि बचाने के लिए टीमें कम खिलाड़ियों को रिटेन करे.
T20 World Cup: सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? एक नहीं बल्कि कई उलटफेरों की जरूरत